बिग ब्रेकिंग न्यूज़ :- 10 अप्रैल 2020 शाम 4:00 बजे की छोटी बड़ी खबरें  

 ➡दिल्ली- हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, हरियाणा सरकार ने डॉक्टर, नर्सिंग स्टॉफ की सैलरी दोगुनी की, एंबुलेंस ड्राइवर, कोरोना वार्ड में तैनात कर्मियों को मदद, आइसोलेशन वार्ड में काम कर रहे कर्मचारियों को मदद, कोरोना में काम कर रहे कर्मचारियों की सैलरी दोगुनी, 


➡दिल्ली- लॉकडाउन के बाद की इंडिगो की योजना-कंपनी के सीईओ ने कहा कि कुछ समय के लिए उड़ान के दौरान भोजन सेवा नहीं दी जाएगी, विमानों में केवल 50 प्रतिशत सीट ही भरी जाएंगी, 


➡दिल्ली- तबलीगी जमात के मौ.साद पर केस दर्ज, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने केस दर्ज किया, अयोध्या के रजनीश सिंह की शिकायत पर केस, भारत में साजिश के तहत कोरोना फैलाया-रजनीश, 


➡दिल्ली- पीएम मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति बोल्सनारो से कहा है  कि भारत-ब्राजील की साझेदारी पहले से ज्यादा मजबूत है, 


➡दिल्ली- दो महिला डॉक्टरों से मारपीट का मामला, आरोपी युवक को न्यायिक हिरासत में भेजा, सफदरजंग अस्पताल में मारपीट की थी, आरोपी ने कोरोना फैलाने का आरोप लगाया था, दोनों डॉक्टर इमरजेंसी वार्ड में तैनात हैं, दोनों महिला डॉक्टर सब्जी लेने गई थीं, 


➡दिल्ली- वेंटिलेटर्स, मॉस्क, PPE पर खत्म किए टैक्स, केंद्र सरकार ने कस्टम ड्यूटी, हेल्थ सेस हटाया, इन मेडिकल इक्विपमेंट पर 30 सितंबर को टैक्स नहीं, 


➡दिल्ली- नार्थ वेस्ट दिल्ली में घर से बाहर बिना मॉस्क पहनकर निकलने पर पुलिस ने 32 मामले दर्ज किए, पुलिस ने IPC की धारा 188,269 के तहत मुकदमा दर्ज किए, 


➡लखनऊ- सीएम योगी ने गरीबों के लिए पैसे जारी किए, एक अप्रैल से खाद्यान बांटे जा रहे हैं, निर्माण श्रमिकों को मदद दी गई, 11 लाख श्रमिकों को 1-1 हजार दिए गए, उज्जवला योजना के तहत 3 माह तक फ्री सिलेंडर, 2 करोड़ 34 लाख किसानों को मदद, किसानों को 2 हजार प्रति माह मदद, केंद्र और राज्य सरकार किसानों के साथ, पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत मदद, पीएम के निर्देशों का पालन किया जाए, 20 लाख श्रमिकों को देंगे मदद, जनधन खाते में महिलाओँ को मदद, दिहाड़ी मजदूरों को सरकार की मदद, सामुदायिक किचन के जरिए मदद-सीएम, 


➡लखनऊ- वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रामकृष्ण द्विवेदी का निधन, काफी समय से बीमार चल रहे थे रामकृष्ण द्विवेदी, रामकृष्ण द्विवेदी के निधन से शोक की लहर, 


➡लखनऊ- 4 पशु तस्कर गिरफ्तार, काकोरी पुलिस ने किया अरेस्ट, मवेशियों को आम के बाग में काट रहे थे, मो.रऊफ नदीम,चांद बाबू सहित 4 गिरफ्तार, पुलिस ने सभी तस्करों को भेजा जेल, 


➡लखनऊ- बगैर सत्यापन किसान भेज सकेंगे गेहूं, प्रदेश सरकार ने किसानों को दी बड़ी राहत, गेहूं की सरकारी खरीद में पंजीकरण खत्म, पीएफएमएस सत्यापन की अनिवार्यता खत्म, 


➡हापुड़- कोरोना से बचने का अनोखा तरीका, अधिवक्ता मुकुल ने पेड़ पर बनाया आशियाना, पेड़ पर ही खाना, पीना, सोना,धार्मिक पुस्तक पढ़ रहे, बेटे के साथ मेनहत करके पेड़ पर बनाया आशियाना, 


➡लखीमपुर- महिला समूह के PPE किट बनाने का मामला, शासन महिला समूह से किट खरीदेगा, 550 में बनने वाली एक हजार किट की मांग, शासन ने सीडीओ के प्रयासों की सराहना की, मेडिकल कमेटी ने PPE किट को पास किया, 


➡पीलीभीत- सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हो रहा पालन, सब्जी मंडी में लोग बिना मास्क के टहल रहे, लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंसिंग फेल हो रही, 


➡वाराणसी- मंडल के कोरोना मरीजों को लाया गया वाराणसी, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए लाया गया, गाजीपुर,जौनपुर में मिले थे कोरोना मरीज, गाजीपुर से 5,जौनपुर से 3 मरीज वाराणसी शिफ्ट, वाराणसी जिले में मिले हैं 6 कोरोना मरीज, अस्पताल में कुल मरीजों की संख्या हुई 14, जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती, मंडल के 106 डॉक्टरों की लगाई गयी ड्यूटी, 


➡वाराणसी- कोरोना पॉजिटव दो लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई, मदनपुरा इलाके में पकड़े गए थे दो लोग, बजरडीहा की महिला की दूसरी रिपोर्ट पॉजिटिव, लोहता के युवक की रिपोर्ट का इंतजार, वाराणसी में 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज अभी हैं, रोहनिया गंगापुर के मृत व्यक्ति के परिजन भर्ती, बहू-पत्नी का कोरोना पॉजिटिव चल रहा इलाज, 


➡फर्रुखाबाद- फर्रुखाबाद में सोशल डिस्टेंसिंग का मजाक, लोग सोशल डिस्टेंसिंग पर नहीं दे रहे ध्यान, शासन के आदेशों की उड़ाई जा रही धज्जियां, इंडियन गैस एजेंसी पर लोगों की भारी भीड़, रमा शिव इंडेन गैस एजेंसी की लापरवाही, मऊदरबाजा के रेलवे स्टेशन के पास का मामला, 


➡मुजफ्फरनगर- ड्रोन कैमरे से सील इलाकों से निगरानी, ड्रोन कैमरे से लोगों को चिन्हित कर रहे, फर्जी घूमने वालों पर की जा रही कार्रवाई, 3 बड़े इलाकों को पूर्ण रूप से सील किया, शेरनगर, सिसौली, पुरकाजी में पुलिस अलर्ट, 


➡मेरठ- पुलिस कमियों के लिए युवकों की अच्छी पहल, थाने में ऑटोमेटिक सेनेटाइजर केबिन लगवाया, 75 हजार कीमत की मशीन थाने को गिफ्ट की, सदर थाना के पुलिसकर्मियों की सुरक्षा पुख्ता, थाने आने पर सेनेटाइज हो सकेंगे पुलिसकर्मी, 


➡कानपुर- संक्रमित जमातियों को गलती का एहसास, पैरामेडिकल स्टॉफ के सामने बिलख-बिलख कर रोए, पैरामेडिकल स्टॉफ से जमातियों ने बताई आपबीती, घरवालों की याद आ रही है, बस आप लोग हमारी जान बचा लीजिए, डॉक्टरों ने जमातियों का हौंसला बढाया, जमातियों ने मेडिकल स्टॉफ से माफी मांगी, जल्दी ठीक होने के लिए प्रोटोकॉल का पालन करें-डॉक्टर, हैलट अस्पताल में भर्ती जमातियों ने स्टॉफ से कहा, 


➡बुलंदशहर- लॉकडाउन में इमरजेंसी सेवा का बुरा हाल, घायल व्यक्ति को नहीं मिली एंबुलेंस सेवा, फोन करने के बाद भी नहीं पहुंची एंबुलेंस, छत से गिरकर घायल हुआ था व्यक्ति, बुग्गी से अस्पताल लेकर पहुंचे परिजन, खुर्जा कोतवाली के गांव बरौली का मामला, 


➡ललितपुर- वित्तीय घोटाले में ईओ नगरपालिका पर कार्रवाई, डॉ.संजय को स्वास्थ विभाग भेजा गया, 2 करोड़ 70 लाख के फर्जी टेंडर आवंटन पर कार्रवाई, 96 कर्मचारियों का फर्जी तरीके मानदेय निकाला, एसडीएम की जांच में हुआ खुलासा, 


➡कन्नौज- ट्रक ने साइकिल सवार बच्चे को मारी टक्कर, 11 वर्षीय बच्चे की सड़क हादसे में मौत, परिजनों-ग्रामीणों ने रोड जाम कर काटा हंगामा, विशुनगढ़ के धीरपुर नगरिया का मामला, 


➡मथुरा- 6वें दिन भी उमड़ी किराना की दुकान पर भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग का नही किया गया पालन, मेडिकल स्टोर पर नहीं किया गया पालन, सील इलाकों में कड़ाई से हो रहा पालन, 


➡सीतापुर- डीएम-एसपी ने क्वारेंटाइन सेंटर पर मारा छापा, क्वारेंटाइन सेंटर से गायब मिले सभी 18 मजदूर, लापरवाही पर ग्राम प्रधान के खिलाफ केस दर्ज, देर रात डीएम ने ग्राम प्रधान को कराया गिरफ्तार, पिसावां के पिपरी सादीपुर गांव का मामला, 


➡सीतापुर - सीतापुर में लॉकडाउन का उल्लंघन, पुलिस के मना करने के बाद भी सड़कों पर झुंड बनाकर निकले सभी लोग, निजामुदीन के लोगों के सम्पर्क में थे सभी, 2 दर्जन से ज्यादा लोग बाइक से घूम रहे, 
पुलिस ने सभी को लालबाग पर रोका, शहर कोतवाली के काजियारा के रहने वाले, 


➡रामपुर- लॉकडाउन के चलते मकान में 33 लोग फंसे, एक कंपनी के प्रोडक्ट बेचने आए थे रामपुर, खाद्य सामग्री न होने से युवक परेशान, गोरखपुर,भागलपुर के 33 युवक फंसे हैं, समाज सेवकों ने खाद्य सामग्री पहुंचाई, 


➡बिजनौर- कोरोना पॉजिटव की रिपोर्ट के बाद सख्ती, कानपुर में भर्ती मरीज के घर पर पैनी नज़र, चांदपुर के रहने वाले मरीज के घर मुस्तैदी, 


➡सहारनपुर- विवाहिता ने प्रेमी का गुप्तांग काटा, शादी के बाद विवाहिता के घर गया था प्रेमी, थाना मिर्जापुर क्षेत्र के जाटोवाला का मामला, युवक को गम्भीर हालत में भर्ती कराया गया, 


➡मुरादाबाद- पत्रकार से अभद्रता करने का मामला, दारोगा को एसएसपी ने किया लाइन हाजिर, गलशहीद थाना क्षेत्र का मामला, 


➡मथुरा- भजन गायक का अद्भुत भजन, कोरोना वायरस पर बनाया भजन, भजन में ब्रजवासियों की पीड़ा दिखाई, भजन सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, 


➡हमीरपुर- युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, कुछ दिन पूर्व दिल्ली से लौटा था मजदूर, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना मुस्करा के गहरौली गांव का मामला, 


➡सोनभद्र- बैंक ऑफ बड़ौदा के मीनी बैंक को बनाया निशाना, छत तोड़कर की लाखों की चोरी, दो लाख, दो कंप्यूटर,एक लैपटॉप चोरों ने उड़ाए, शक्तिनगर थाना के बस स्टैंड मार्केट का मामला, 


➡बस्ती- बस्ती में शव मिलने का सिलसिला, अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मिले शव, 24 घंटे में 4 लोगों के मिले शव, चारों लोगों के पेड़ से लटके मिले शव, 


➡सीतापुर- बेवजह घूम रही महिलाओं को दी सजा, महिला कांस्टेबल डॉली सिंह ने दी सजा, सिपाही ने कान पकड़वाकर मंगवाई माफी, लॉकडाउन का सख्ती से करा रहीं पालन,