बिग ब्रेकिंग :- 25 अप्रैल 2020 रात 8:00 बजे की छोटी बड़ी खबरें 

 ➡दिल्ली- कोरोना पर डॉक्टर नरेश त्रेहन का बयान- कोरोना के खिलाफ लड़ाई में लगे हैं, प्लाज्मा हमारे शरीर में होता है, ब्लड में प्लाज्मा होता है, वायरस को रोकाना और मारना होता है, कोरोना से ठीक लोगों का प्लाज्मा लेते हैं, संक्रमित व्यक्ति को प्लाज्मा दिया जाता है, ब्लड में ऑक्सीजन लेबल गिरने पर देते हैं, बहुत से लोग रिकवर हुए हैं, प्लाज्मा थेरेपी काम आ रही है,  कोरोना बहुत शैतान वायरस है,  कोरोना के लिए वैक्सीन बन रही है, पूरी दुनिया में कोशिश हो रही है, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी वैक्सीन में आगे है, साल, डेढ़ साल में वैक्सीन बन सकती है, ट्रंप को अमेरिका ने देश निकाला नहीं दिया, ट्रंप पर अमेरिका अगले साल फैसला करेगा, ट्रंप का दिमाग खराब हो गया है, बिना सोचे समझे ट्रंप बोल देते हैं, कम्युनिटी में तो वायरस आ ही गया है, तेजी से कोरोना फैल रहा है, टेस्टिंग में तेजी लानी होगी, तैयारी हमारी बहुत मजबूत होनी चाहिए, लॉकडाउन में तैयारी करने का वक्त मिला, सरकार और डॉक्टरों की लड़ाई नहीं है, कोरोना के खिलाफ पब्लिक की लड़ाई है, डॉक्टर तो सैनिक की तरह काम कर रहे, पब्लिक को लड़ाई लड़नी पड़ेगी, 80% में तो लक्षण ही नहीं पता चलेंगे, वेंटीलेटर की जरुरत पड़ने पर मौत होगी। 


➡दिल्ली- कोरोना पर डॉक्टर नरेश त्रेहन का बयान- हमारी देश की आबादी बहुत ज्यादा है, 2% में भी बहुत लोगों की मौत हो जाएगी, पब्लिक की बहुत बड़ी जिम्मेदारी होगी, कभी न कभी तो लॉकडाउन खुलेगा, लॉकडाउन का फायदा हुआ है, लॉकडाउन से कोरोना फैलने में स्लो हुआ, लॉकडाउन न होता तो बहुत तेजी से फैलता, रेड जोन में लंबे वक्त तक रोक लगे, ग्रीन जोन में थोड़ी छूट मिले, चाइना ने कोरोना फैलाया,  चाइना से सामान नहीं खरीदना चाहिए, चाइना पर कोई भरोसा नहीं कर सकते, चाइना से खरीदारी बंद करें, दूसरे देशों से सामान खरीदें, देश में भी पीपीई, मास्क बन रहें, चीन से लोग शिफ्ट होकर हिन्दुस्तान आएंगे, चीन पर निर्भरता कम होनी चाहिए, ठीक किट से ठीक टेस्ट करना चाहिए, टेस्ट करने का प्रोसिजर सही होना चाहिए, चाइना लैबोट्रियां बंद कर रखी हैं, जांच नहीं कराएंगा, तो दुनिया बॉयकाट करेगी। 


➡दिल्ली - बाबू जगजीवन राम अस्पताल में कोरोना, 31 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना हुआ, 11 चिकित्सकों समेत 31 कर्मियों में कोरोना, संक्रमित कर्मी LNJP अस्पताल में भर्ती, राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती, कुछ को निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया


➡दिल्ली- दुकानें खोलने पर गृह मंत्रालय का बयान- सामान बेचने वाली दुकानें खुल सकती हैं, सेवाएं प्रदान करने वाली दुकानें नहीं खुलेंगी, सैलून, स्पा नहीं खुलेंगे- गृह मंत्रालय, किसी भी तरह के रेस्टोरेंट नहीं खुलेंगे. 


➡दिल्ली - स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दी जानकारी, दिल्ली में कुल 2514 मामले हैं, 128 केस 24 अप्रैल को सामने आए, दिल्ली में 53 लोगों की मौत हो चुकी है- जैन। 


➡दिल्ली- स्वास्थ्य मंत्रालय में कोरोना को लेकर बैठक, कोरोना को लेकर मंत्री समूह की बैठक जारी, मंत्री हर्षवर्धन, विदेश मंत्री समेत कई मंत्री मौजूद,  केंद्रीय मंत्रियों के समूह की बैठक जारी।  


➡लखनऊ- विद्युत आपूर्ति को लेकर निर्देश,ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने दिए निर्देश ,कृषि फीडर पर 10 घंटे निर्बाध आपूर्ति , आपूर्ति संबंधी शिकायत निस्तारित करें  ,विद्युत स्टोर,वर्कशॉप में कोई कमी ना हो।


➡लखनऊ- एटा में 5 लोगों की निर्मम हत्या का मामला,मंत्री ब्रजेश पाठक ने घटना पर शोक जताया,मंत्री ब्रजेश पाठक ने श्रद्धांजलि अर्पित की ,पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी को कहा है-पाठक,घटना की निष्पक्ष जांच होगी-ब्रजेश पाठक,अपर मुख्य सचिव गृह से कहा है-पाठक,ब्रजेश पाठक ने एटा घटना पर दुख व्यक्त किया,आज एटा में एक घर में 5 शव मिले हैं।
 
➡लखनऊ- पुलिस कमिश्नर सिस्टम में ACP को पॉवर, 5 एसीपी को मिली मजिस्ट्रियल पॉवर, ACP श्वेता को सौंपी गई सेंट्रल की कमान, हजरतगंज के साइबर क्राइम सेल में बनी कोर्ट, ACP कासिम आब्दी को पूर्वी जोन की कमान, विभूतिखण्ड थाने में बनाई गई कोर्ट, ACP अमित कुमार राय को वेस्ट की कमान, डालीगंज स्थित पुलिस ऑफिस में बनाई कोर्ट,  एसीपी अभय मिश्रा को उत्तरी जोन की कमान, महानगर सीओ ऑफिस में बनाई गई कोर्ट, एसीपी अवनीश्वर को मिली दक्षिणी की कमान,  डालीगंज पुलिस ऑफिस में बनाई गई कोर्ट, जेसीपी एलओ के दफ्तर में बनाई गई कोर्ट।


➡लखनऊ- सचिवालय संघ के अध्यक्ष यादवेंद्र का बयान- आपदा में कर्मचारी सहयोग करने में पीछे नहीं, महंगाई भत्ते की फ्रीजिंग पर आपत्ति नहीं थी, 6 भत्तों को स्थगित करने पर नाराजगी, कर्मचारी जगत में काफी नाराजगी, भत्तों पर सरकार विचार करें- यादवेंद्र मिश्रा।   


➡लखनऊ - अनिल सागर को संतकबीरनगर का नोडल अधिकारी बनाया, एक सप्ताह संतकबीरनगर में रुकेंगे सागर, प्रतिदिन मुख्य सचिव को रिपोर्ट भेजेंगे सागर.


➡लखनऊ- विद्युत सुरक्षा निदेशालय ने की अपील, कर्मचारियों और अफसरों से की अपील, एक दिन का वेतन देने की अपील की, कोविड फंड में वेतन देने की अपील की।


➡लखनऊ- एटा कांड पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का बयान- लॉकडाउन में भी हत्याएं हो रही, एटा में परिवार के 5 लोगों की हत्या हुई, लॉकडाउन में भी हत्या नहीं रोक पा रहे-लल्लू।   
     
➡गोंडा- 6 पुलिसकर्मियों को किया गया क्वॉरेंटाइन, छुट्टियां मनाकर थाने पर लौटे थे सिपाही, एसपी के निर्देश पर 14 दिन क्वारेंटाइन,  दिल्ली, गाजियाबाद के हैं सभी पुलिसकर्मी, थाना उमरी बेगमगंज क्षेत्र तैनाती स्थल।   


➡बुलंदशहर - दारोगा बिजेंद्र पाल सिंह को दी गई अंतिम विदाई,  पुलिस लाइन में आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना,  एसएसपी संतोष कुमार ने बिजेंद्र को श्रद्धांजलि दी,  एक दारोगा ने दूसरे दारोगा की हत्या कर दी थी, आरोपी दारोगा नरेंद्र सिंह अरेस्ट किया गया है।


➡बुलंदशहर - महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत का मामला, दहेज के लिए सुसरालीजनों पर हत्या का आरोप, पति समेत 4 सुसरालीजनों के खिलाफ FIR दर्ज, आरोपी पति को गिरफ्तार कर भेजा जेल, अनूपशहर के पटपरी मोहल्ले का मामला.


➡हरदोई- यूपी 112 पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता, सड़क हादसे में 4 साल का बच्चा घायल, हादसे के बाद से ही आक्रोशित हुए ग्रामीण, आरोपी बाइक चालक को ग्रामीणों ने पीटा, पचदेवरा थाना इलाके के कुड़ी का मामला।


➡श्रावस्ती- दारोगा राजीव यादव पर गंभीर आरोप, युवक ने 1.50 लाख की छिनैती का आरोप लगाया, रातभर डरा धमका कर युवक को लॉकअप में रखा, पैसा मांगने पर जेल भेजने की धमकी दी- युवक, श्रावस्ती के भिनगा कोतवाली क्षेत्र का मामला।


➡फिरोजाबाद- फिरोजाबाद के 6 नए लोग कोरोना पॉजिटिव,  एक ही परिवार के 6 लोग कोरोना से संक्रमित, 2 अन्य लोग भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, फिरोजाबाद में कुल 79 लोग कोरोना संक्रमित, ये सभी लोग आगरा मेडिकल कॉलेज में भर्ती,  सीएमओ एसके दीक्षित ने पुष्टि की।


➡बहराइच- 8 कोरोना पॉजिटिव मिलने का मामला, 7 पुलिसकर्मियों को किया गया क्वॉरेंटाइन, एक संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए थे, दोनक्का चौराहे पर ड्यूटी पर संर्पक में आए, संक्रमण फैलने की आशंका पर क्वारेंटाइन।       
     
➡बस्ती- पुलिस ने 2 शराब कारोबारी अरेस्ट किया, कार से 100 बोतल बीयर बरामद की गई, लॉकडाउन के बीच शराब की बिक्री कर रहे, दोगुने दामों पर शराब की बिक्री हो रही है।        


➡अलीगढ़- गांजे से भरा ट्रक पुलिस ने बरामद किया, एक करोड़ की कीमत का गांजा बरामद, पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है, क्वार्सी पुलिस ने 5 लोगों को अरेस्ट किया.


➡अलीगढ़ - JN मेडिकल कॉलेज में दो और मामले, 2 नए पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप, एक पुरुष समेत 3 डॉक्टर हुए पॉजिटिव, मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन में भर्ती, अलीगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या 11.
 
➡इटावा - 5 पुलिस वालों को SSP ने निलंबित किया, अलग-अलग मामलों में पांचों निलंबित हुए, इस सभी लोगों की विभागीय जांच होगी।   


➡मुरादाबाद - कोरोना वायरस पर यमराज की दस्तक, मुरादाबाद में अनोखा जागरूक अभियान, यमराज ने किया लोगो को जागरूक, कोरोना के प्रति किया गया जागरूक, लोगों से की घर में रहने की अपील.


➡मेरठ - 3 मई तक सदर दालमंडी पूरी तरह रहेगी बंद, परमिशन धारक समान किr करेंगे होम डिलीवरी, लॉकडाउन में बाजार में भीड़ के चलते फैसला, व्यापारियों-अधिकारियों ने मीटिंग कर लिया फैसला.


➡बांदा - महिला ने रास्ते में बच्चे को दिया जन्म, महिला को बाइक से ले जा रहा था पति, पुलिस ने अपनी गाड़ी से भेजा सीएचसी, एंबुलेंस न मिलने पर बाइक से ले जा रहा था, चिल्ला थाना क्षेत्र के कस्बे का मामला.


➡बागपत - दूसरे राज्यों में फंसे लोगों की आना शुरू, अबतक 200 से ज्यादा लोग पहुंच चुके, जिला प्रशासन ने खाने पीने की व्यवस्था की, यूपी हरियाणा बॉर्डर पर टेंट लगाया गया, टेंट लगाकर अधिकारी खिला रहे हैं खाना.


➡ग्रेटर नोएडा - लॉकडाउन में मीट की दुकानों पर छापेमारी, पुलिस और नगर पालिका ने की छापेमारी, 9 मीट की दुकानों पर बिक रहा था मीट, सभी दुकानों से मीट, औजार किए जब्त, छापे के दौरान सभी आरोपी मौके से फरार, दादरी के नई आबादी में बिक रहा था मीट,