बिग ब्रेकिंग : 21 अप्रैल 2020 रात 8:00 बजे की छोटी बड़ी खबरें.. 

 ➡दिल्ली- ICMR का बयान ,कल 35 हज़ार से ज़्यादा टेस्ट किया गया,2 दिन तक रैपिड टेस्ट किट इस्तेमाल ना करें,रैपिड टेस्ट पर एक राज्य से शिकायत मिली,2 दिन तक रैपिड टेस्ट की जांच की जाएगी


स्वास्थ्य मंत्रालय का बयान ,61 जिलों में 14 दिन से कोरोना मरीज नहीं।


➡लखनऊ- लॉकडाउन की अवधि में होम डिलीवरी की सुविधा, 3 मई तक राजधानी के नागरिकों को सुविधा,kirana linker.in के माध्यम से सुविधा,किराने का सामान मंगाने पर मिलेगी सुविधा,फ्री-होम डिलीवरी की सुविधा मिलेगी-संजय गुप्ता ,व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने की अपील,रिटेल,होलसेल किराना व्यापारियों की अपील।


➡लखनऊ- प्रमुख सचिव आराधना शुक्ला ने लिखा पत्र,सभी डीएम, माध्यमिक शिक्षा निदेशक को पत्र,लॉकडाउन व अगले 3 माह शुल्क न लें-आराधना,छात्र,अभिभावक से परिवहन,जमा शुल्क न लें-आराधना, डीएम सभी विद्यालयों को सूचित करें-शुक्ला। 


➡लखनऊ- टीले वाली मस्जिद के इमाम का बयान, रमज़ान से सम्बंधित जारी किया बयान- 24 अप्रैल को देखा जाएगा चांद, 24 अप्रैल को चांद हुआ, तो रमज़ान, चांद नहीं होने पर 26 अप्रैल को पहला रोज़ा, मौ.फज़ले मन्नान ने लोगों से की अपील, लॉकडाउन का पालन करते हुए रोजा रहें, घरों में ही रोज़ा, नमाज़, तरावीह अदा करें- मन्नान। 


➡लखनऊ- लखनऊ में एक और कोरोना मरीज मिला, 36 वर्षीय युवक निकला कोरोना संक्रमित, बाजारखाला, मोतीझील के कराहटा का रहने वाला, मरीज के 6 परिजनों के जांच सैम्पल भेजे गए, जिला प्रशासन टीम ने इलाके को किया सील, मोहल्ले के 29 लोगों के सैम्पल जांच को भेजे गए, अमीनाबाद दुकान पर आढ़त का काम करता है।     


➡उन्नाव- अभद्र टिप्पणी करने वाला शिक्षक निलंबित,सोशल मीडिया पर देवी देवताओं पर की थी टिप्पणी,बीते दिनों शिक्षक ब्रजेश वर्मा ने की थी टिप्पणी,बीएसए ने मामले का लिया संज्ञान, बीएसए प्रदीप पांडेय ने तत्काल किया निलंबित।


➡फर्रुखाबाद- फर्रुखाबाद में लाकडाउन में मिली छूट,डीएम ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी ,जिले में एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं ,बाइक पर एक ही व्यक्ति को निकलने पर छूट,कार में 2 से ज्यादा लोगों के चलने पर रोक,कृषि कार्य समेत मजदूरों को कार्य में छूट,शव यात्रा में 20 से अधिक लोग न हो शामिल,हाईवे के ढाबे अभी नहीं खुलेंगे-डीएम


 ➡सीतापुर- बाइक सीज होने पर युवक ने किया सुसाइड,परेशान युवक ने नहर में कूदकर दी जान,कीटनाशक दवा लेने महमूदाबाद आया था,नई बाइक सीज होने से परेशान था युवक,सीतापुर के नूरपुर नहर पुल से कूदा युवक।


➡चित्रकूट- DM  ने मुस्लिम समुदाय के साथ की मीटिंग,रमजान को घर पर ही मनाने की अपील,घर पर ही रहकर इबादत करने की अपील की।


➡मेरठ- सामुदायिक रसोई में 'सड़े आलुओं' का मामला,जिला प्रशासन ने भ्रष्टाचार का मामला दबाया,सत्ताधारी नेता के दबाब में आलुओं का केस दबा,सत्ताधारी नेता का गुर्गा है रसोई ठेकेदार,नेता को प्रशासन ने दिए कई  रसोई के ठेके,जिले में 1.75 लाख पैकेट हर रोज बन रहे ,गंगानगर की सामुदायिक रसोई में मिले सड़े आलू।


➡झांसी - कोटेदार द्वारा पिटाई का मामला,पुलिस ने कोटेदार को अरेस्ट किया,कोटेदार ने ग्राहक को पीटा था,कालाबाजारी का विरोध करने पर पीटा था, टहरौली के उल्दन के घाघरे का मामला।


➡फिरोजाबाद-  डीएम चंद्र विजय सिंह ने संज्ञान लिया, भूख के कारण लोगों का लगा था हुजूम, शिकोहाबाद में सड़कों पर लगा था हुजूम, डीएम ने एसडीएम शिकोहाबाद को हटाया, नरेंद्र सिंह एसडीएम शिकोहाबाद बने, तहसीलदार शिकोहाबाद को दी प्रतिकूल प्रविष्टि, डीएम ने शासन को भेजी रिपोर्ट।   


➡नोएडा - नोएडा में दो और कोरोना मरीज मिले, सेक्टर 8,सेक्टर 19 में मिले पॉज़िटिव मरीज़, सेक्टर 8 पहले से है हॉटस्पॉट इलाका, सेक्टर 19 को भी किया गया सील,  अब नोएडा में मरीज़ों की संख्या 102 हुआ। 


➡प्रयागराज- 16 विदेशी जमाती भेजे गए जेल,इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर को भी जेल,जमातियों की मदद 13 अन्य को भी जेल,सभी को नैनी सेंट्रल जेल भेजा गया।


➡नोएडा- पुलिस ने सभी धर्म गुरुओं के साथ की बैठक,वीडियो-ऑडियों मैसेज से जागरूक करने की अपील,त्योहारों को लेकर धर्मगुरूओं ने की बैठक,सेक्टर-14 A एडिश्नल डीसीपी के दफ्तर में बैठक।


सीतापुर- 3 बांग्लादेशियों को जेल में शिफ्ट किया गया, 3 बांग्लादेशी जमाती अस्थाई जेल में शिफ्ट, कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद जेल में बंद, RMP डिग्री कॉलेज में बनाई गई अस्थाई जेल।       


➡नोएडा- आज रात 9 बजे से सभी बॉर्डर सील, गैर जनपद के सभी बॉर्डर होगे सील, कुछ जरूरी सर्विस से जुड़े लोगों को छूट, सील से पहले डीएनडी पर लगा जाम।


➡एटा- सड़क पर मिले 500 के दो नोट, नोटों से कोरोना फैलाने की आशंका, पुलिस ने सड़क से नोट जब्त किए, एटा के अरुण नगर का मामला।