➡रांची- कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज की मौत, राज्य में कोरोना मरीज की दूसरी मौत हुई, हिंदपीढ़ी का रहने वाला था कोरोना मरीज, मरीज पिछले दो दिन से वेंटिलेटर पर था, रिम्स निदेशक डॉ डीके सिंह ने दी जानकारी।
➡पंजाब- पुलिस नाके को 4 हथियार बंद बदमाशों ने उड़ाया, पंजाब पटियाला सब्जी मंडी के बाहर किया हमला, तलवार,हथियार के साथ पुलिसवालों पर हमला, एक एएसआई का काटा हाथ,PGI चंडीगढ़ में भर्ती, पुलिस ने आरोपी बदमाशों को गिरफ्तार किया।
➡दिल्ली- महरौली सब्जी मंडी से बस स्टैंड शिफ्ट, हर दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, ड्रोन कैमरे से निगरानी भी की जा रही है, सब्जी मंडी पर भीड़ नहीं इकट्टा हो रही है।
➡लखनऊ- अनियमित मजदूरों को भत्ता देने की बड़ी तैयारी, गैर रजिस्टर मजदूरों को चिन्हित किया जा रहा, प्रदेश के श्रम विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर भेजा, 30 लाख मजदूरों के लिए एक्ट बदलाव पर विचार, कैबिनेट मंजूरी मिलते मजदूरों को मिलेगी राहत, एक हजार रुपए की राशि भेजेगी प्रदेश सरकार।
➡लखनऊ- स्व अखिलेश दास की तीसरी पुण्यतिथि आज, बीबीडी ग्रुप राशन सामग्री का वितरण करेगा, जरूरतमंद लोगों को राशन उपलब्ध कराएगा।
➡मैनपुरी में स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल, इलाज ना मिलने से महिला की मौत हुई, सब्जी के ठेले पर लेटकर अस्पताल पहुंची, ना एम्बुलेंस मिली और ना इलाज मिला, समय से इलाज होता तो बच जाती गुड्डी, फोन कर बुलाने पर भी एम्बुलेंस नहीं आई, अस्पताल पहुंची तो स्ट्रेचर तक नहीं मिला, CMO एके पांडे से मैनपुरी नहीं संभल रहा, बड़ी लापरवाही को हल्के में ले रहे सीएमओ, मैनपुरी में स्वास्थ्य सेवाएं पटरी से उतरी, कोतवाली के कटरा मोहल्ला का मामला।
➡कानपुर- फर्जी आईडी बनाकर के मांगी रकम, IIT निदेशक,प्रोफेसरों की बनाई फर्जी आईडी, शातिरों ने बनाया फर्जी फेसबुक एकाउंट, 10 से ज्यादा विभागध्यक्षों की बनाई फर्जी आईडी, परेशानी का हवाला देकर मांगी रकम, आईआईटी के निदेशक की तहरीर केस दर्ज, कल्याणपुर थाने में केस दर्ज किया गया।
➡कानपुर देहात- वायुसेना के जवान की हार्ट अटैक से मौत, मां के निधन पर छुट्टी लेकर आया था घर, 22 मार्च को ड्यूटी पर वापस जाना था, कोयंबटूर में मृतक जवान की थी तैनाती, लॉक टाउन के चलते नहीं जा पाया था, कानपुर से आए वायु सेना के जवानों ने दी अंतिम सलामी, पुखरायां के शास्त्री नगर वार्ड नंबर 7 का मामला
➡बुलंदशहर- महिला ने सेक्रेटरी पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, क्वॉरेंटाइन सेंटर पर महिला ने लगाया आरोप, परिजनों ने क्वॉरेंटाइन सेंटर पर किया हंगामा, पुलिस ने सेक्रेटरी को हिरासत में लिया, खुर्जा नगर क्षेत्र के कॉलेज रोड का मामला।
➡ललितपुर- बुजुर्ग की संदिग्ध मौत का खुलासा, दुश्मनों को फंसाने के लिए पिता की हत्या की, बुजुर्ग पिता की 3 बेटों ने हत्या की, कुएं में फेंककर पिता की हत्या की, एसपी मिर्जा मंजर बेग ने किया खुलासा, जखौरा के बरोदा स्वामी का मामला।
➡उन्नाव- पति ने पत्नी का गला दबाकर की हत्या, पत्नी की हत्या कर कोतवाली पहुंचा पति, कोतवाली पहुंचे पुलिस को दी झूठी सूचना, पत्नी के फांसी लगाने की झूठी सूचना दी, पुलिस ने अभियुक्त को हिरासत में लिया, सदर कोतवाली क्षेत्र की घटना।
➡भदोही- मां ने अपने 5 बच्चों को गंगा में फेंका, पांचों बच्चों की तलाश में जुटे गोताखोर, आपसी विवाद में घटना को दिया अंजाम, बच्चों की तलाश में पुलिस,गोताखोर जुटे, सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी, गोपीगंज के जहांगीराबाद गंगाघाट की घटना।
➡शामली- लॉकडाउन में गश्त कर रही पुलिस के साथ हाथापाई, कैराना के मोहल्ला छड़ियान में गस्त कर रही थी पुलिस, घटना की सूचना पर सीओ-कोतवाल फोर्स के साथ पहुंचे, पुलिस ने दर्जनों शरारती तत्वों को किया गिरफ्तार, बाइक सवार दारोगा,पुलिसकर्मी के साथ की थी हाथापाई।
➡जालौन- लॉक डाउन का पालन कराने का अनोखा तरीका, जालौन पुलिस ने आजमाया अनोखा तरीका , फूल और माला पहनाकर किया निवेदन, मास्क,हेलमेट न लगाने वालों से निवेदन, घर पर रहने के लिए किया निवेदन, सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल।
➡बागपत- पोस्टर से जमातियों की तलाश की जा रही, कोरोना पॉजिटिव जमातियों के पोस्टर लगे, संपर्क में आने वालों से सूचना की अपील, बाजार और शहर भर में लगाए गए पोस्टर, बिहार के अररिया के रहने वाले दोनों मरीज, बड़ौत के ओशिकका में किए गए थे क्वारंटाइन।
➡अम्बेडकरनगर- मॉकड्रिल के नाम पर लापरवाही की गई, सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां गई, टास्क फोर्स के अधिकारी,कर्मचारी इकट्ठे हुए, कोरोना पॉजिटिव मिलने को लेकर किया रिहर्सल, जिम्मेदार ही नहीं कर रहे सोशल डिस्टेंस का पालन।
➡गाजीपुर- सरकारी स्कूल की शिक्षिका की सराहनीय पहल, अपने छात्रों के लिए शुरू की ऑनलाइन क्लास, सोशल मीडिया के जरिये बच्चों की पढ़ाई शुरू, प्रधान,रसोइया,अन्य अध्यापकों की मदद ली, प्राथमिक विद्यालय सिधौना का मामला।
➡सीतापुर- लॉकडाउन का खुलेआम उड़ाया जा रहा मजाक, महमूदाबाद सब्जी मंडी में लगी भारी भीड़, पुलिस की लापरवाही से मंडी में भारी भीड़, सैकड़ों लोग बिना मास्क के मंडी में इकट्ठा, थाना महमूदाबाद के सब्जी मंडी का मामला।
➡गाजीपुर- पुलिस कर्मी गाना गाकर कर रही जागरूक, कोरोना के प्रति लोगों को कर रही जागरूक, जमानियां कोतवाल राजीव सिंह ने गाया गीत, भावुक गाना गाकर लोगों को कर रहे जागरूक, स्थानीय लोग पुलिसकर्मियों पर कर रहे पुष्पवर्षा।
➡संभल- संपत्ति के विवाद में हत्या से सनसनी, व्यक्ति की गोली मारकर हत्या की गई, घर में सोते समय गोली मारकर हत्या, बेटे पर पिता की हत्या करने का आरोप, चंदौसी के मौहल्ला लोधियान की घटना।
➡अमरोहा- अमरोहा में लॉक डाउन का नहीं असर, सुबह 4 बजे से ही मंडी में भीड़ उमड़ी, सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन नहीं, पुलिस की मौजूदगी में भी उमड़ी भीड़, अमरोहा की मंडी समिति में भारी भीड़।
➡उन्नाव- 25 लोगों का कराया गया कोरोना टेस्ट, सभी लोगों का सैंपल कोरोना निगेटिव, 10-11 अप्रैल को लिए गए थे सैम्पल, रिपोर्ट निगेटिव आने से राहत की सांस, उन्नाव डीएम रविंद्र कुमार ने दी जानकारी।
➡मुरादाबाद- तेंदुए का शव मिलने से मचा हड़कंप, सूचना पर वन विभाग की टीम पहुंची, तेंदुए के शरीर पर चोट के निशान, शिकार करने की जताई जा रही आशंका, ठाकुरद्वारा के मधुपुरी गांव का मामला।
➡मथुरा- खाने को लेकर मजदूरों ने किया हंगामा, कोल्ड स्टोरेज में रुके हैं बिहार के 80 मजदूर, खाने के पैसे काटने को लेकर हुआ हंगामा, बल्देव के दाऊजी कोल्ड स्टोरेज का मामला।
➡बुलंदशहर- कोरोना का दायरा बढ़ने से पुलिस प्रशासन सतर्क, बुलंदशहर में कोरोना हॉट स्पॉट की संख्या 5, ड्रोन कैमरे से रखी जा रही हॉटस्पॉट पर नज़र, बुलंदशहर में अबतक 11 कोरोना पॉजिटिव केस।
➡कानपुर देहात- लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर कार्रवाई, 75 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अलग अलग थानों में 23 केस दर्ज किए, आज तक 135 वाहनों को किया गया सीज।
➡बुलंदशहर- क्वारेंटाइन सेंटर से संदिग्ध युवक फरार, फरार युवक टाइफाइड बुखार से ग्रस्त है, सूचना पर पुलिस और प्रशासन में हड़कंप, पहासू जनता इंटर कॉलेज का मामला।
➡बुलंदशहर- युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, सड़क पर पैदल जा रहे युवक की मौत, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, नगर क्षेत्र के मोती बाग का मामला।
➡वाराणसी- 109 दुकानदारों को नोटिस दिया गया, सोशल डिस्टेंसिग को लेकर नोटिस दिया, वाराणसी पुलिस ने थमाया नोटिस, धारा 149 के तहत होगी कार्रवाई।
➡रामपुर- सांसद आजम खान का मेडिकल कॉलेज टेकओवर, जिला प्रशासन ने अस्पताल को किया टेकओवर, मेडिकल कॉलेज की साफ सफाई में जुटे कर्मी।
➡गाजियाबाद- मंदिर में अराजकतत्वों ने मूर्ति तोड़ी, घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश, विजयनगर के सुदामापुरी लाल क्वाटर का मामला।
➡लखीमपुर- ज़िले के लिए बहुत राहत भरी खबर, 51 लोगों जांच कोरोना निगेटिव आई, मृतक युवक की भी निगेटिव रिपोर्ट, कल कोरोना संदिग्ध की हुई थी मौत।
➡सुल्तानपुर- पुरानी रंजिश में 2 पक्षों में चली गोली, गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल, गंभीर हालत में लखनऊ रेफर किया, देहात कोतवाली के सराय अचल की घटना।