बिग ब्रेकिंग:- 10 अप्रैल 2020 सुबह 11:00 बजे की छोटी बड़ी खबरें... 

 ➡दिल्ली - कोरोना को लेकर चीन-अमेरिका आमने-सामने, अमेरिका ने कहा चीन के वुहान से आया कोरोना, अमेरिका के बयान पर चीन ने नाराजगी जताई, सुरक्षा परिषद में अमेरिका ने चीन के खिलाफ दिए बयान,  


चीन ने कहा बलि का बकरा ना बनाया जाए.


➡दिल्ली - पीएम मोदी ने काशी के लोगों का हाल जाना, वाराणसी संसदीय क्षेत्र का हालचाल जाना, जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा से फोन पर की बात, बातचीत में लोगों से कहा मॉस्क नहीं तो गमछे से ढके मुंह.


➡लखनऊ - सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे मदद, डीबीटी के माध्यम से डालेंगे धनराशि, 10 बजे  नगर विकास विभाग का कार्यक्रम, स्ट्रीट वेंडर, ऑटो चालक,रि क्शा चालकों को मदद, ई-रिक्शा चालक, मंडी के पल्लेदारों को मदद. प्रति लाभार्थी एक हज़ार खाते में डालेंगे सीएम, लाभार्थी के खाते में DBT के माध्यम से धनराशि, सीएम आवास पर होगा कार्यक्रम.


➡लखनऊ - केजीएमयू में देर शाम लाए गए मरीज की मौत, मरीज को सांस लेने में हो रही थी दिक्कत, मरीज को संक्रमण वार्ड में भर्ती किया गया था, भर्ती होने के बाद कुछ ही देर में हुई मौत, मरीज की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई, मेडिकल कालेज प्रशासन ने दी जानकारी.


➡लखनऊ - कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच तैयारियां, स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों में तैयारियां की, 51 मेडिकल कालेज बनाये गए लेवल 2 में, 109 वेंटिलेटर बेड की व्यवस्था और बढ़ाई,  अब वेंटिलेटर वाले कुल 864 बेड तैयार हैं, प्रदेश में 3394 आईसोलेसन बेड भी तैयार, प्रदेश में आईसोलेशन वार्ड की संख्या 9442.


➡लखनऊ - कोरोना को देखते हुए सरकार का बड़ा फैसला, राम मनोहर लोहिया संस्थान को किया शामिल, अंतरराष्ट्रीय कोविद-19 अस्पताल बनाने का फैसला, शिशु रेफरल अस्पताल को भी चुना गया,  3 लेवल अस्पताल के रूप में होगा विकसित, WHO के मानकों को पूरा किया जाएगा.


➡शामली - जल निगम कार्यालय में लगी भीषण आग, आग में जल निगम का रिकार्ड जलकर खाक, कार्यालय के फर्नीचर और कंप्यूटर सिस्टम जले, शॉर्ट सर्किट से आग लगना बताया जा रहा है, दमकल विभाग ने आग पर पाया काबू.


➡लखीमपुर - लॉकडाउन में दुकान खुलवा शराब दिलाने का मामला, दो दारोगाओं समेत 6 पर केस दर्ज, एसपी ने दोनों दारोगाओं को सस्पेंड किया, पलिया थाने के केके यादव, राजेश सस्पेंड, संपूर्णानगर थाने में केस दर्ज किया गया.


➡चंदौली - महरौड़ा के प्रधान मनोज यादव की हत्या, कल दो बदमाशों ने मनोज को मारी थी गोली, ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान आज मौत, गोली मारने के बाद बदमाश फरार हो गए थे, बलुआ थाना क्षेत्र के महरौड़ा चौराहे की घटना.


➡गोंडा - बिना परमिशन गांव में खुली बैठक में 3 गांव से जुटे दर्जनों लोग, जमीन बंटवारे के लिए गांव में की गई बैठक, खुली बैठक में बिना फेस मास्क लगाए आये लोग, खुली बैठक में पूर्व और मौजूदा प्रधान रहे मौजूद, झंझरी ब्लॉक के इमलिया मिश्र गांव का पूरा मामला.


➡मुज़फ्फरनगर - फायरिंग करते युवक का वीडियो वायरल, क्रिकेट को लेकर कल 2 गांवों में हुआ था विवाद, दो बाइक सवार युवकों ने दूसरे गांव में चलाई गोली, गोली लगने से दो युवक हुए थे घायल, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू की, थाना मंसूरपुर के अबीपुरा गांव का वीडियो.


➡️पूरे विश्व में कोरोना संक्रमितों की संख्या करीब 16 लाख, 95 हजार लोगों की गई जान


➡️असम में कोरोना से पहली मौत, सऊदी से आया था शख्स


➡️बोकारो में एक और कोरोना पॉजिटिव की पहचान, झारखंड में संक्रमितों की कुल संख्या 14


➡️अमेरिका में पिछले 24 घंटो में 1,783 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत


➡️अमेरिका में कोरोना वायरस की चपेट में आकर मरने वालों का आंकड़ा 15 हजार पार


➡️दक्षिण अफ्रीका ने और दो सप्ताह के लिए बढ़ाया लॉकडाउन, कैबिनेट मंत्रियों के वेतन में 30% की कटौती


➡️आईएमएफ प्रमुख क्रिस्टालिना बोलीं- ग्रेट डिप्रेशन के बाद दुनिया सबसे बड़े संकट से गुजर रही 


➡️इटली में कोरोना वायरस से मरने वाली की संख्या पहुंची 18 हजार के पार 


➡️हिमाचल प्रदेशः कांगड़ा में 32 लोगों के खिलाफ केस दर्ज, क्वारनटीन गाइडलाइन उल्लंघन का आरोप


➡️कोरोनाः अमेरिका ने चीन की टेलीकॉम कंपनी को अपने बाजार में काम करने से रोकने की धमकी दी


➡️संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने सुरक्षा परिषद से कोरोना महामारी के खिलाफ एकजुट होने की अपील की


➡️US: कोरोना से मरने वालों की तादाद 15 हजार के पार, साढ़े चार लाख से ज्यादा बीमार


➡️जयपुर: कोरोना वायरस के चलते 65 वर्षीय एक महिला की हुई मौत


➡️कोरोना: पंजाब सरकार ने सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क लगाना किया अनिवार्य


➡️वेंटिलेटर, सर्जिकल मास्क, कोरोना टेस्ट किट, पीपीई; कस्टम ड्यूटी और हेल्थ सेस से मुक्त


➡️दुन‍ियाभर में कोरोना से मरने वालों की संख्या हुई 90 हजार के पार


➡️यूपी में आज कोरोना के 51 नए मामले आए सामने, उनमें से 31 तबलीगी जमात से जुड़े


➡️इंदौर में आज सामने आए कोरोना के 22 नए केस, मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 235


➡️राजस्थान: सीएम गहलोत का बड़ा फैसला, 3 महीने की अग्रिम फीस नहीं ले सकेंगे स्कूल


➡️मुंबई: धारावी में मिला कोरोना का एक और केस, निजामुद्दीन स्थित मरकज की थी ट्रैवल हिस्ट्री


➡️तेलंगाना में सामने आए कोरोना के 18 नए केस, पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या हुई 471


➡️ठाणे: कल्याण में अब सुबह 6 बजे दोपहर 2 बजे तक ही खुलेंगी जरूरी चीजों की दुकानें


➡️गाजियाबाद: कोरोना के चलते सील किए गए इलाकों में ड्रोन कैमरों से की जा रही निगरानी


➡️दिल्ली सरकार सिर्फ कोरोना और वेतन के लिए खर्च करेगी: केजरीवाल


➡️दिल्ली में 21 इलाकों को सील किया गया है: अरविंद केजरीवाल


➡️दिल्ली में सबके लिए मुंह ढंकना जरूरी: अरविंद केजरीवाल।