➡दिल्ली- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की अपील, यूपी सरकार से प्रियंका गांधी ने अपील की, प्रवासी मजदूरों की जिम्मेदारी ले सरकार, हम मजदूरों को इस तरह नहीं छोड़ सकते, मजदूरों को घर लाने की योजना बनाएं, कोटा से छात्र-छात्राओं को लाने के लिए बधाई दी, लेकिन ये मजदूर भी तो आपके ही हैं- प्रियंका।
➡दिल्ली- सुप्रीम कोर्ट से बड़ी खबर, 3 राज्यों के HC के जजों की नई तैनाती, जस्सिट मोहम्मद रफीक ओड़िशा HC के CJ, जस्टिस दीपांकर दत्ता मुंबई HC के CJ बने, जस्टिस बिस्वनाथ सोमददर मेघालय HC के CJ, जस्टिस सोमददर अभी इलाहाबाद HC में थे।
➡दिल्ली- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने निरीक्षण किया, राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का दौरा, यहां 177 कोरोना मरीज एडमिट हैं, जिसमें 175 पॉजिटिव और 2 अभी नेगेटिव मरीज, 10-12 मरीज अभी यहां वेंटिलेटर पर हैं।
➡दिल्ली- पंजाब सरकार का आदेश, एसी,कूलर,पंखे की दुकानें खुलेंगी, सेल्स और सर्विस की दुकान खुलेगी, ढाबा मालिक सीलबंद सामान ही दें, हॉटस्पॉट इलाकों में अनुमति नहीं- सरकार।
➡लखनऊ- लखनऊ के व्यापारियों की मेहनत रंग लाई, ई-कॉमर्स कंपनियों से अनुमति वापस ली गई, गैर जरूरी सेवाओं की बिक्री नहीं कर सकेंगी, व्यापारियों ने राजनाथ सिंह से बात की थी, लॉकडाउन में बिक्री पर रोक लगाने की मांग, गृह मंत्रालय ने इस मामले में दिया आदेश।
➡लखनऊ- आज रात से टोल टैक्स वसूली शुरू होगी, आज रात 12 बजे से टोल टैक्स वसूली, NHAI ने राज्य सरकार को अवगत कराया, प्रदेश के सभी जिलों को सूचना भेजी गई, सभी जिलाधिकारियों को सूचित किया गया।
➡लखनऊ- वजीरगंज के शाहिद स्मारक के पास हादसा, एम्बुलेन्स चालक वाहन लेकर दीवार से टकराया, एक महिला और एम्बुलेन्स चालक घायल, महिला,चालक को अस्पताल भेजा गया।
➡मेरठ- मेरठ के वैलेंटिस अस्पताल का मामला, धर्म के आधार पर मरीजों से भेदभाव, विज्ञापन के जरिए भेदभाव का संदेश दिया, मेरठ में है वैलेंटिस कैंसर हॉस्पिटल, वैलेंटिस अस्पताल प्रबंधन पर मुकदमा दर्ज, CMO ने अस्पताल प्रबंधन को नोटिस दिया, नोटिस जारी,रद्द हो सकता है अब लाइसेंस, वैलेंटिस, अस्पताल का लाइसेंस रद्द करने की मांग, मरीजों से भेदभाव का देश में पहला मामला, वैलेंटिस अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर आरोप, विज्ञापन छपवाकर मरीजों से भेदभाव किया, मुसलमान,हिंदू और जैनियों पर आरोप लगाया।
➡मेरठ- लॉकडाउन की पोल खोलने वाले पर कार्रवाई, पुलिस ने पोल खोलने वाले को ही जेल भेजा, जिसने वीडियो बनाकर सच बताया,जेल भेजा, मेरठ पुलिस का नया कारनामा सामने आया, सोशल मीडिया पर बाजार का वीडियो डाला था, बाजार में लॉकडाउन उल्लंघन का वीडियो डाला था, मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र का मामला।
➡लखीमपुर- NRLM को PPE किट ने दिलाई सफलता, अपने पैरों पर खड़ा हुआ NRLM, महिलाओं की बनाई PPE की बड़ी प्रशंसा, सरकार से लेकर सेना तक में प्रशंसा हुई, अचार बनाने वाली महिलाओं ने बनाई किट, सीडीओ अरविंद सिंह के प्रयास से काम शुरू।
➡हरदोई- 3 दर्जन लोग इकट्ठे होकर कर रहे प्रार्थना, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई गईं धज्जियां, कोरोना समाप्ति के लिए प्रार्थना कर लोग, एक ही कमरे में एकत्रित होकर की प्रार्थना, प्रशासन,पुलिस की छापेमारी में पकड़े गए लोग, शहर कोतवाली के बख्तावारपुरवा का मामला।
➡कानपुर- घर में भीषण आग लगने का मामला, आग से 3 बच्चों की दर्दनाक मौत, एक बच्चे की मौके पर हुई मौत, दूसरे की अस्पताल ले जाते समय मौत, तीसरी बच्ची की इलाज के दौरान मौत, बच्ची का गंभीर हालत में इलाज जारी, घाटमपुर के गोपालपुर गांव की घटना।
➡हरदोई-सप्लाई विभाग के दफ्तर में राशनकार्डों का मामला, डीएसओ ने सप्लाई इंस्पेक्टरों से किया जवाब तलब, संडीला,बेहन्दर,कोथावां के इंस्पेक्टर से जवाब तलब, एक सप्ताह में मांगा गया स्पष्टीकरण, दफ्तर में कई गांवों के राशनकार्ड खा रहे धूल।
➡मुजफ्फरनगर- पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 2 शातिर गोकशों को किया गिरफ्तार, दोनों गोकश गोली लगने से घायल, 2 तमंचे, कार, कारतूस,उपकरण बरामद, दोनों को जिला अस्पताल में किया भर्ती, खतौली क्षेत्र के बुआडा गांव का मामला।
➡शामली- शामली में फूलों की खेती करने वाले किसान बर्बाद, किसान की 20 बीघा गेंदे के फूल की खेती खराब, लॉक डाउन के कारण खेत में फूल की खेती सूखी, पीड़ित किसान को करीब 8 लाख का नुकसान हुआ, पीड़ित किसान ने सरकार से लगाई मदद की गुहार।
➡मेरठ- लॉकडाउन की जमकर उड़ाई जा रही धज्जियां, चप्पल, कपड़ों और मुर्गा की दुकानें खुल रहीं, कई दुकानें खुलने का वीडियो हुआ वायरल, युवक ने बाजार का वीडियो किया वायरल, लिसाड़ी गेट के शकूरनगर का वीडियो वायरल।
➡मुजफ्फरनगर- पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 15 हजार का इनामी गोकश अरेस्ट, इनामी समेत 2 शातिरों को पकड़ा, मुठभेड़ में गोली लगने से दोनों घायल, 2 तमंचे, कार, कारतूस,उपकरण बरामद, घायलों को जिला अस्पताल में किया भर्ती, खतौली क्षेत्र के बुआडा गांव का मामला।
➡गाजियाबाद- गाजियाबाद में कोरोना 3 नए मरीज मिले, 3 और लोगों की जांच कोरोना पॉजिटिव, 84 लोगों की जांच रिपोर्ट में 3 पॉजिटिव, आइसोलेट 3 मरीजों की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव, डीएम अजय शंकर पांडेय ने को पुष्टि।
➡उन्नाव- जरूरतमंदों को भोजन पहुंचाने के दावों की खुली पोल, बाहर जनपदों के मजदूरों को नहीं मिल रहा खाना, एक दर्जन मजदूर खाना,दवाएं न मिलने से परेशान, कई दिनों से मजदूरों को नहीं मिल पा रहा खाना, छत्तीसगढ़ से काम करने उन्नाव आए थे सभी, लॉक डाउन के चलते उन्नाव में ही फंसे समजदूर, तहसील उन्नाव के घोंघी रौतापुर गांव का मामला।
➡बुलंदशहर- बुलंदशहर में 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ, बुलंदशहर में कोरोना संक्रमित दंपति हुए ठीक, जांच में दंपित की जांच रिपोर्ट आई निगेटिव, युवक की मां की अंतिम रिपोर्ट आना अभी बाकी, दोनों को मेरठ से खुर्जा क्वारेंटाइन सेंटर भेजा जा रहा, बुलंदशहर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने की पुष्टि।
➡कानपुर- कोरोना वायरस को लेकर स्थानीय लोग सतर्क, स्थानीय लोगों ने सील किया अपना मोहल्ला, मोहल्ले के पास बना है एक क्वारेंटाइन सेंटर, जिसकी वजह से लोगों ने मोहल्ले को किया सील, पनकी इलाके के रतनपुर कॉलोनी का मामला।
➡पीलीभीत- हरियाणा से साइकिल यात्रा कर पहुंचे 16 लोग, 4 परिवार साइकिल से चलकर पहुंचे पीलीभीत, 7 महिलाओं समेत 16 लोग पहुंचे पूरनपुर, सभी का पूरनपुर CHC में किया गया स्क्रीनिंग, पूरनपुर समुदायक स्वास्थ केन्द्र का मामला।
➡गाजियाबाद- गाजियाबाद में कोरोना 3 नए मरीज मिले, 3 और लोगों की जांच कोरोना पॉजिटिव, 84 लोगों की जांच रिपोर्ट में 3 पॉजिटिव, आइसोलेट 3 मरीजों की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव, कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 33 हुई, डीएम अजय शंकर पांडेय ने को पुष्टि।
➡सोनभद्र- ट्रक से 95 लोगों को पुलिस ने पकड़ा, बिहार जा रहे सभी मजदूरों को पकड़ा, फरीदाबाद से बिहार जा रहे थे मजदूर, ट्रक में भूसे की तरह भरे थे सभी मजदूर, पुलिस ने सभी को किया क्वारेंटाइन, स्वास्थ्य विभाग की टीम परीक्षण में जुटी, विंढमगंज के बिहार सीमा पर का मामला।
➡गोंडा- झोलाछाप को कांटेक्ट ट्रेसिंग टीम ने उठाया, डॉक्टर का सैंपल जांच के लिए भेजा गया, स्वास्थ्य विभाग ने झोलाछाप को किया क्वारेंटीन, 4 दिन पहले पॉजिटिव युवक का किया था इलाज, कौड़िया बाजार में क्लीनिक चलाता झोलाछाप।
➡गाजियाबाद- प्रशासन ने दो हॉटस्पॉट को खोला, राजनगर एक्सटेंशन की केडीपी सोसाइटी को खोला, कौशाम्बी के गिरनार को हॉटस्पॉट से हटाया, 25 दिनों से नया केस नहीं आने से हटाया, गाजियाबाद में अब 14 हॉटस्पॉट हैं।
➡प्रतापगढ़- दबंग ने महिला और उसके बेटे को पीटा, दबंग ने लाठी डंडों से जमकर पिटाई की, विधवा महिला और उसके बेटे को पीटा, पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, मान्धाता के बीखूपुर तरौल का मामला।
➡अलीगढ़- टीबी मरीज़ को नहीं मिल पा रही दवा, लॉक डाउन में नहीं मिल पा रही दवा, दीनदयाल,मेडिकल से चल रहीं दवाएं, हेल्प लाइन कंप्लेंट के बाद मरीज को दे गए चावल, गांधीपार्क इलाके के छावनी का मामला।
➡गाजियाबाद- क्वारेन्टीन सेंटर्स में गंदगी का अंबार, डॉक्टर्स ने खुद वीडियो रिकॉर्ड कर भेजा, खाने और नाश्ते की नहीं सही व्यवस्था, डासना स्थित आईएमएस कॉलेज में क्वारेन्टीन सेंटर, निजी डाक्टर्स ने की है शिकायत।
➡हरदोई- ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग, आग से धू धू कर जला ट्रांसफार्मर, शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, शहर के रेलवे गंज मंगली पुरवा का मामला।
➡बहराइच- क्षत-विक्षत हालत में ग्रामीण का मिला शव, बाघ ने हमले में ग्रामीण की मौत की आशंका, जंगल म् बुज़ुर्ग का क्षत विक्षत शव बरामद, कतर्नियाघाट वन्य क्षेत्र के मझरा बीट का मामला।
➡अमेठी- राशन वितरण मे हो रही धांधली से नाराजगी, नेवादा किशुनगढ़ के कार्ड धारकों की नाराजगी, अपने कार्ड को दूसरे गांव में स्थानांतरण की मांग, जिलापूर्ति अधिकारी से मांग कर रहे ग्रामीण।
➡गोंडा - मुंबई से सिद्धार्थनगर जा रहे 19 लोग, सूचना पर ग्रामीणों ने सभी को पकड़ा, पिकअप से मुंबई से लौट रहे थे सभी, सभी को क्वारेंटाइन सेंटर भेजा गया, मनकापुर के बंदरहा गांव का मामला।
➡सोनभद्र- नहाते समय तालाब में डूबा वृद्ध, ग्रामीणों ने शव को बाहर निकाला, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बभनी क्षेत्र के डगडउआ गांव की घटना।
➡आगरा - ताजनगरी में सिपाही पर हमले का मामला, हमले की घटना के बाद पुलिस हरकत में, लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर हंटर, भाजपा नेता की पजेरो गाड़ी को किया सीज।
➡अयोध्या- अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटने से हादसा, ट्रैक्टर ड्राइवर समेत 2 लोगों की मौत, ट्रैक्टर सवार एक युवक बाल-बाल बचा, गोसाईगंज के त्रिलोकपुर नहर के पास की घटना
➡गोरखपुर- 3 शातिर बदमाशों को किया गया गिरफ्तार, पुलिस ने एक तमंचा कारतूस बरामद किया, झंगहा पुलिस ने बदमाशों को किया अरेस्ट।
➡सहारनपुर -लॉकडाउन में घर से बाहर निकलना पड़ा भारी, मंडी पुलिस ने 9 लोगों को हिरासत में लिया, लोगों से मेंढक, घोड़ा चाल चलवाकर सजा दी, सहारनपुर थाना मंडी क्षेत्र के है सभी लोग।
➡देवरिया- भ्रष्टाचार के आरोप में एसपी ने की कार्रवाई, तरकुलवा थानाध्यक्ष लाइन हाजिर किए गए, पथरदेवा चौकी इंचार्ज को किया लाइन हाजिर, एसपी ने 9 पुलिस कर्मियों पर की कार्रवाई।
➡बाराबंकी- जनपद बाराबंकी बना कोरोना मुक्त जिला, कोरोना मरीज की सभी रिपोर्ट निगेटिव, एकमात्र कोरोना मरीज की रिपोर्ट निगेटिव, जिलाधिकारी डॉक्टर आदर्श सिंह ने की पुष्टि।
➡शाहजहांपुर- गैस टैंकर और ट्रैक्टर की टक्कर, टक्कर के बाद गैस टैंकर पलटा, बड़ा हादसा टला, चालक,हेल्पर घायल, तिलहर के नेशनल हाईवे 24 की घटना।
➡रामपुर- रामपुर में एक और कोरोना पॉजिटिव मामला, मरीज की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई, रामपुर में अबतक कोरोना के 11 पॉजिटिव मरीज ।