डॉक्टर, पुलिसकर्मी और सफाईकर्मी का किया गया आभार व्यक्त
बुलन्दशहर : खुर्जा नगर में भाजपा कार्यकारिणी सदस्य द्वारा चलाया गया अभिनंदन हस्ताक्षर अभियान जिसमें डॉक्टर, पुलिसकर्मी व सफाई कर्मचारियों के द्वारा कोरोनावायरस जेसी गम्भीर महामारी में किए गए सराहनीय कार्य के लिए चलाया गया अभिनंदन अभियान जिसमें किया गया सभी का आभार व्यक्त तथा लोगों को कोरोना के बचाव के लिए मास्क बांटे गए व जरूरतमंदों को भोजन खिलाया गया तथा लोगों को आरोग्य सेतु एप मोबाइल में डाउनलोड करा कर सभी जानकारी दी गई भाजपा कार्यकारिणी सदस्य व खुर्जा नगर बूथ अध्यक्ष एडवोकेट रेखा शर्मा ने बताया कि भाजपा कार्यकारिणी के आवाहन पर पूरे खुरजा नगर में पुलिसकर्मी, डॉक्टर, व सफाईकर्मियों द्वारा कोरोनावायरस जैसी गम्भीर महामारी में किए गए सराहनीय कार्य के लिए अभिनंदन हस्ताक्षर अभियान चलाया गया है क्योंकि वह रात दिन अपनी कोई परवाह नहीं करते हो हम सब की सुरक्षा के लिए कार्य कर रहे हैं हमें सुविधा प्रदान कर रहे हैं जिसके लिए सभी कर्मचारियों का हौसला अफजाई करते हुए सम्मानित करने के लिए आभार व्यक्त करते हुए नगर के अनेक लोगों द्वारा एक प्रशंसा पत्र पर हस्ताक्षर किए यह प्रशंसा पत्र पुलिस अधिकारियों को सौंपा जाएगा तथा एडवोकेट रेखा शर्मा ने बताया की मैंने खुद अपने हाथों से अपने घर में लोगों को मास्क बनाए हैं और लोगों को बांटे हैं जिससे वह कोरोना जैसी महामारी से बच सकें और सुरक्षित रह सकें तथा आज अनेक जरूरतमंदों को हमने अपने घर में अपने हाथों से भोजन बनाकर सभी को भोजन बांटा गया जिससे कोई भी नगर में भूखा ना रहे और लोगों के घर जा जाकर आरोग्य सेतु एप उनके मोबाइल में डाउनलोड करा कर उसकी पूरी जानकारी दी गई जिससे उन्हें पता चल सकता है कि वह कोरोना वायरस से पीड़ित हैं या नहीं और वह किसी भी कोरोना वायरस पीड़ित व्यक्ति के पास से गुजर रहे हैं या नहीं जिससे वह अपने को दूसरे से बचा सके तथा लोगों को जागरूक किया कि वह अपने घर में रहे घर से बाहर केवल अत्यंत आवश्यक कार्य के लिए ही जाएं मास्क का प्रयोग करें और सैनिटाइजर से बार-बार हाथ धोते रहें घर में साफ सफाई रखें और आरोग्य सेतु ऐप का प्रयोग कर बार-बार चेक करते रहें। इस अभियान में एडवोकेट विजय कुमार शर्मा,एडवोकेट नरेश कुमारी गौर,एडवोकेट शैलेंद्र कुमार, एडवोकेट रुखसाना,एडवोकेट मेनका, एडवोकेट बीपी शर्मा, एडवोकेट अजय कुमार आदि लोग शामिल रहे।