बुलन्दशहर : पूर्व विधायक गुड्डू पंडित दो साधुओं की हत्या के मामले में बुलन्दशहर से अनूपशहर जाते समय रास्ते में चित्सौन, शिकारपुर, ताल बेवियाना आदि गांवों में रूक कर लोगों कि समस्या सुनी जिस विभाग कि समस्या थी उस विभाग को फोन मिलाकर समस्या का समाधान कराया वहीं ताल बेवियाना पर पी.एन.बी. बैंक के बाहर लोगों से मुलाकात की और बैंक मैनेजर को बाहर बुलाकर लोगों की परेशानी के बारे में बात की लोगों ने चर्चा कि आज भी गुड्डू पंडित पहले वाले ही हैं, लोगों की समस्या सुनकर तुरन्त अधिकारियों को फोन मिला देतें हैं ।
बैंक के बाहर भीड़ देखकर रूके पूर्व विधायक गुड्डू पंडित,