लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों के पुलिस ने धड़ाधड़ किये चालान
बुलन्दशहर : रामघाट थाना पुलिस का बाहर से आने वाले मजदूरों को अलीगढ़ बुलन्दशहर की सीमा से किया वापस लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले दो पहिया व चार पहिया वाहनों के पुलिस ने काटे चालान मचा हड़कंप मिली जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस की भयंकर बीमारी को ध्यान में रखते हुए अलीगढ़ बुलन्दशहर की सीमा पर रामघाट थाना एसआई पूरन सिंह व यशपाल सिंह व संजय कुमार ड्यूटी के दौरान जनपद मथुरा से पैदल चलकर बबराला जा रहे थे जो कमर में बैग साधे हुए अलीगढ़ बुलन्दशहर की सीमा पर पहुंचते ही ड्यूटी पर तैनात पुलिस ने रोक लिया और पूछा कहां जा रहे हो उन्होंने बताया कि हम संभल जनपद के बबराला जाएंगे यह बात सुनकर एसआई पूरन सिंह, ने बुलन्दशहर जनपद की सीमा में प्रवेश होने से साफ मना कर वापस जाने को कहा यह बात सुनकर चारों व्यक्ति मजदूर वापस अलीगढ़ की तरफ को चले गए यही नहीं लॉक डाउन का उल्लंघन कर बिना हेलमेट मास्क लगाएं व ओवरलोड चार पहिया दुपहिया वाहनों के चालान काटे गए हैं।