किया वन विभाग के कर्मचारियों के सुपुर्द
बुलन्दशहर : अहार क्षेत्र के मौहरसा गांव में एक हिरन पानी की तलाश में भटकते-भटकते आबादी के पास आ गया वहां आवारा कुत्तों ने उसे घायल कर दिया किसानों ने दौड़कर कुत्तों से हिरन की जान बचाई किसान महीपाल सिंह, मुनेश कुमार, आदि ने उसे एक पेड़ के नीचे छाया में लिटाया और पानी पिलाया उसके बाद अहार में स्थित वनविभाग चौकी प्रभारी देशवाल सिंह को सूचना दी उन्होंने हुकम सिंह, शीशपाल,कमल किशोर कर्मचारियों को भेजकर घायल हिरन का पशु अस्पताल में भर्ती कराया गया है जल्दी स्वस्थ होने की उम्मीद है।