बुलन्दशहर : शनिवार को राष्ट्र सामाजिक परिवर्तन के महानायक एससी,एसटी, ओबीसी बीसी को सामाजिक समानता दिलाने वाले इन जातियों को शिक्षा की अलख जगाने वाले महात्मा ज्योतिबा फुले के जन्मदिन पर खाने के 250 पैकिट गरीब मजदूरों में बितरण वासुदेव सिंह बाबा पूर्व विधायक, वीरेन्द्र कुमार शिरीष व मदन पाल सिंह गौतम एडवोकेट ,बीर सिंह गौतम धर्मेन्द्र गौतम, सदस्य आजाद समाज पार्टी कोर कमेटी व अभिषेक गौतम विभोर गौतम पुरषोत्तम कुमार ने मिलकर किये आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व भीम आर्मी के संस्थापक चन्द्र शेखर आजाद के निर्देश पर खाना वितरण किया आगे भी दिनाँक 14-4-2020 को पूड़ी सब्जी भारत के संविधान निर्माता भारत रत्न करोड़ो करोड़ो एससी,एस टी,ओबीसी बहुजन समाज के मसीहा बाबा साहब डॉ0भीमराव अंबेडकर के जन्मदिन पर भी खाने के 500 पैकिट वितरण किये जायेंगे इस कार्य मे पैकिट बनाने में सहयोग लता गौतम,मेघा भारती, विजय कुमार ,अनिल कुमार , अंजलि गौतम आदि लोग ने किया सहयोग ।
आजाद समाज पार्टी के सौजन्य से महात्मा ज्योतिबा फूले के जन्मदिन पर गरीब लोगों को बांटे भोजन के पैकेट