आगरा : रविवार को मौसम जितना सुहाना रहा उतनी ही राहत कोरोना वायरस से जुड़ी खबर ने दी है। आज अन्य दिनों की अपेक्षा संक्रमितों का आंकड़ा कम रहा। रात को आई रिपोर्ट में दो नये संक्रमितों की पुष्टि हुई है। वहीं एक और व्यक्ति की मृत्यु के बाद आई रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि होने से मरने वाले संक्रमितों का आंकड़ा 10 पर पहुंच गया है। जिलाधिकारी पीएन सिंह के अनुसार रविवार को आगरा में दो संक्रमितों की पुष्टि हुई है। वहीं मोती कटरा निवासी 70 वर्षीय व्यक्ति की दो दिन पहले रेस्पिरेटरी फेलियॉर की वजह से मौत हो गई थी। मृत्यु के बाद सैंपल भेजे गए थे। रविवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससेे पूर्व शनिवार सुबह 10 तो शाम तक 13 मामले और सामने आने के बाद आगरा में कुल आंकड़ा 371 पर पहुंच गया था। इशारा अब ये है कि आने वाले दिनों में यह संख्या 400 के ऊपर होगी। आगरा में अब मृतक संख्या 10 चुकी है और 49 लोग उपचार पाकर ठीक हो चुके हैं।मोती कटरा निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग की रेस्पिरेटरी फेलियॉर के कारण दो दिन पहले मौत हो गई थी। बुजुर्ग के सैंपल जांच को भेजे गए। रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है।मधु नगर में दर्जनों परिवारों की नींद एक संक्रमित दूधिया ने उड़ा दी है। ये परिवार दूधिया के बाड़े से दूध लेने जाते थे। शनिवार को पुलिस दोनों बाड़ों को देखने पहुंची तो वह बंद थे। बस्ती के लोग अपने घरों में थे।
आगरा मेंं कोरोना संक्रमित 373, 10 की मौत, 49 लोग हुए ठीक