बुलन्दशहर : लखनऊ इंटरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गेनाइजेशन द्वारा 18 अप्रेल से 3 मई तक निरन्तर सुबह शाम चलाई जा रही फेसबुक लाइव वार्ता में कोरोना वायरस महामारी से निजात पाने के लिए देश वासियों को प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग के माध्यम से स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी निशुल्क उपलब्ध कराने का प्रयास किया गया है इस फेसबुक लाइव वार्ता का मूल उद्देश्य कोविड-19 वायरस से लड़ने हेतु लोगों में इम्यूनिटी पॉवर को बढ़ाना है आई एन ओ के प्रदेश प्रभारी डॉ आर के राणा, ने बताया कि आज कल की फेसबुक लाइव वार्ता के प्रथम सत्र के दौरान सुबह 11 बजे देश की सुप्रसिद्ध प्राकृतिक चिकित्सा विशेषज्ञ एवं भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के संस्थान-राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान पुणे की सदस्या डॉ सलिला तिवारी, अपने सम्बोधन में प्राकृतिक चिकित्सा से स्वास्थ्य क्रान्ति विषय पर अपने सारगर्भित विचार देश वासियों से साझा करेंगी डॉ आर के राणा, ने बताया कि जब पूरी दुनिया में कोविड-19 का कहर जारी है ऐसी विषम परिस्थितियों में हम सबको अपनी इम्यूनिटी पॉवर को बढ़ाने पर बल देना चाहिए डॉ रविन्द्र राणा, ने बताया कि आई.एन.ओ. द्वारा लाखों लोगों को इस फेसबुक लाइव वार्ता के माध्यम से स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी देने के लिए डॉ सलिला तिवारी, आपको अपनी मर्मज्ञ ज्ञान से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करेंगी उन्होंने बताया कि डॉ सलिला तिवारी, भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई,क्षकी निरंतर 22 वर्ष तक स्वास्थ्य सलाहकार के रूप में अपनी उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान कर चुकीं हैं डॉ रविन्द्र राणा, ने बताया कि ये हमारा सौभाग्य है कि हमें प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग क्षेत्र में 50 वर्षों का अनुभव रखने वाली सख्शियत डॉ सलिला तिवारी, का सम्बोधन श्रवण करने का सुअवसर मिला है डॉ आर के राणा, ने बताया कि देश की सुप्रसिद्ध प्राकृतिक चिकित्सक डॉ सलिला तिवारी, इंटरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गेनाईजेशन की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं स्वास्थ्य बचाओ आंदोलन की संस्थापक भी हैं। आई एन ओ के प्रदेश प्रभारी डॉ आर के राणा, ने बताया कि फेसबुक लाइव वार्ता के दूसरे सत्र के दौरान मेरठ निवासी एवं आधुनिक चिकित्सा के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ राहुल बंसल, प्रिवेंटिव मेडिसिन व नेचुरोपैथी विषय पर अपने विचार व्यक्त करेंगे डॉ राहुल बंसल, मेरठ के शुभारती मेडिकल कॉलेज में कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष हैं डॉ राहुल बंसल, की आधुनिक चिकित्सा अधिकारी होते हुए भी कि चिकित्सा में अगाध श्रद्धा है ।
आई एन ओ द्वारा प्रसारित फेसबुक लाइव वार्ता में डॉ सलिला तिवारी तथा डॉ राहुल बंसल होंगे शामिल "डॉ आर के राणा