बुलन्दशहर : छतारी शुक्रवार को 14 दिन का क्वारंटाइन पूरा होने के उपरांत नगर पंचायत छतारी द्वारा 35 लोगों को खाद्य सामिग्री देते हुए घर भेज दिया है छतारी नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी अरविंद कुमार मिश्रा, ने बताया बीते दिनों अलीगढ़-अनूपशहर रोड़ पर छतारी दोराहे स्थित गांधी इंटर कालेज में क्वारंटाइन सेंटर बनाते हुए 48 लोगों के लिए क्वारंटाइन किया था क्वारंटाइन में प्रवासी लोगों को चाय-नाश्ता सहित भोजन की व्यवस्था की गई थी क्वारंटाइन का 14 दिन का समय पूरा होने पर नगर पंचायत द्वारा कस्बा सहित देहात क्षेत्र के कुल 35 लोगों क्वारंटाइन सेंटर से घर भेज दिया गया है ईओ ने बताया कि क्वारंटाइन का 14 दिन का समय पूरा होने के बाद 35 लोगों को आटा, चावल, दाल, आलू सहित अन्य सामिग्री खाद्य सामिग्री देते हुए घर भेज दिया गया है सभी लोगों का समय-समय पर चिकित्साको के माध्यम से जांच कराई जा चुकी है इस मौके पर सुमितवीर लिपिक, भूपेंद्र, विवेक, अतीकुर्रहमान, हरज्ञान सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
35 का क्वारंटाइन पूरा खाद्य सामिग्री के साथ घर भेजा