14 अप्रैल 2020 दोपहर 01:00 बजे की छोटी बड़ी खबरें..

 ➡दिल्ली- देश में कोरोना मरीजों की संख्या 10 हजार पार, देश में 10363 लोगों को कोरोना संक्रमण, इलाज से देश में अबतक 1035 लोग ठीक हुए, देश में कोरोना से अबतक 339 लोगों की मौत, भारत में तेजी से बढ़ी कोरोना मरीजों की संख्या, 24 घंटे में देश में 1211 कोरोना के नए मामले, पिछले 24 घंटे में 31 लोगों की कोरोना से मौत।


➡दिल्ली- मौलाना साद का क्वारंटाइन पीरियड खत्म, सभी 7 आरोपियों का क्वारंटाइन खत्म हुआ, निजामुद्दीन मरकज केस के सभी आरोपी हैं, 28 मार्च से क्वारंटाइन में थे मौलाना साद, दिल्ली पुलिस अब कार्रवाई की तैयारी में है।


➡दिल्ली- एंटी वायरल दवा रेमेडिसविर को लेकर जानकारी, कोरोना इलाज में कारगार साबित हो सकती है दवा, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च की सूचना, इबोला संक्रमण के दौरान इस दवा का प्रयोग हुआ था।


➡दिल्ली- टॉरपीडो मिसाइल की बिक्री को मंजूरी, अमेरिका ने भारत को अनुमति दे दी, 155 मिलियन डॉलर की टॉरपीडो मिसाइल, टॉरपीडो की बिक्री को मंजूरी दी गई।


➡दिल्ली- G-20 के स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक, 19 अप्रैल को वर्चुअल मीटिंग होगी, COVID-19 पर चर्चा की जाएगी।


➡लखनऊ- KGMU ने कोरोना को लेकर आंकड़े जारी किए, 565 सैंपल में से 12 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, 2 कोरोना संक्रमित सिविल अस्पताल में भर्ती, 5 कोरोना मरीज बलरामपुर अस्पताल में भर्ती, 2 कोरोना संक्रमित GCRG बीकेटी में भर्ती हैं, 2 कोरोना संक्रमित बिसवां सीतापुर में भर्ती हैं, एक महिला एसएनएमसी आगरा में भर्ती हुई।


➡लखनऊ- इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम लोगों का मददगार बना, योगी सरकार का मॉडल खूब सराहा जा रहा, मुश्किल में सहायता को बना रहा है आसान, भूखे,बीमार,गरीब,श्रमिक की मदद की जा रही, राशन,भोजन और दवा की मदद मिल रही है, कंट्रोल रूम विभागों में समन्वय बना रहा है, 1070 हेल्पलाइन हर मुश्किल का साथी बना, गांव से शहर तक लोगों को सुविधा मिल रही।


➡लखनऊ- पश्चिमी यूपी में संक्रमितों की बाढ़ आई, पश्चिमी यूपी में आज संक्रमितों की बाढ़, नोएडा में 16 केस मिले, टोटल- 80, बागपत में 7 नए कोरोना केस,कुल- 14, अमरोहा में 2 कोरोना केस मिले,टोटल- 9, बिजनौर में 2 कोरोना केस मिले, कुल 4, सहारनपुर में 24 कोरोना केस मिले, कुल 44, हापुड़ में 3, टोटल- 8,मेरठ में 3,टोटल- 59


➡गोरखपुर- SSP के निर्देश पर शराब के खिलाफ अभियान, कच्ची शराब के अड्डों पर पुलिस की छापेमारी, बड़हलगंज के देवारा में 2 हजार लीटर शराब, 36 ड्रम लहन को पुलिस ने नष्ट भी किया है, राप्ती नदी किनारे अमृतानी में चला अभियान, 25 शराब की भट्टियों को पुलिस ने नष्ट किया, 500 लीटर लहन और उपकरण बरामद किया, चौरी-चौरा पुलिस ने ढोलहा में की कार्रवाई, 100 कुंतल लहन और उपकरण नष्ट किए।


➡लखीमपुर- महिला समूहों की बनाई PPE किट का ऑर्डर, सेना को महिला समूहों की PPE किट पसंद आई, 2 हजार पीपीई किट सप्लाई का ऑर्डर दिया, एसएसबी ने भी पीपीई किट का ऑर्डर दिया, सीडीओ अरविंद सिंह की पहल पर बनी किट।


➡आगरा में अबतक कोरोना से 3 की मौत, अबतक तीन महिलाओं की मौत हुई है, तीनों महिलाओं की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव थी, एक आगरा, एक शिकोहाबाद की निवासी थी, एक महिला फर्रूखाबाद जिले की निवासी थी, जिले में अबतक 142 कोरोना पॉजिटिव केस, डीएम आगरा पीएन सिंह ने पुष्टि की।


➡प्रतापगढ़- महुली मंडी को लेकर प्रशासन का फैसला, रात 2 बजे से 5 बजे तक लगेगी मंडी, पंजाबी मार्केट को प्रशासन ने बंद कराया, दुकानदार ठेले पर सामान बिक्री कर सकेंगे, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाएगा।


➡बिजनौर- दूध बेचने वाले में कोरोना मिलने का मामला, गांव में लोगों को घर जा-जाकर दूध बांटा था, सूचना मिलते ही पूरे गांव को सैनिटाइज किया, 1400 घरों में स्वास्थ्य विभाग जांच कर रही, स्योहारा के मेवा नवादा इलाके का मामला। 


➡लखीमपुर- दारोगा समेत 8 लोगों की सैंपलिंग हुई, स्वास्थ्यकर्मियों की भी सैंपलिंग की गई, दारोगा की हॉटस्पॉट इलाके में तैनाती थी, इलाके में 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, 37 और लोगों के सैंपल लिए गए-CMO, धौरहरा कस्बे में हैं चार हॉटस्पॉट्स।


➡ग्रेटर नोएडा- 8 साल की बच्ची के साथ रेप की वारदात, पड़ोस में रहने वाले किशोर ने किया दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी किशोर को अरेस्ट किया, बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया, दनकौर थाना क्षेत्र के कस्बे की घटना।


➡संभल में 2 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले, हयातनगर,सरायतीन के दोनों निवासी हैं, एक व्यक्ति मुरादाबाद में भर्ती किया गया, देर रात दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, कोरोना नोडल अधिकारी डॉ अफजल ने की पुष्टि।


➡महराजगंज में स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल, ठेले पर लादकर मां को अस्पताल लाया बेटा, एम्बुलेंस सर्विस का नंबर कॉल करने पर इंगेज, बार-बार फोन करने के बावजूद नहीं लगा नंबर।


➡लखीमपुर- आइसोलेशन वॉर्ड से भागा कोरोना संदिग्ध, बिहार का रहने वाला है संदिग्ध मरीज, संदिग्ध की तलाश करने में जुटी सदर पुलिस।


➡अमेठी- 3 संदिग्ध लोगों की रिपोर्ट आई निगेटिव, दो पूर्व जांच के लिए भेजा गया था सैंपल, अभी तक 82 लोगों के सैंपल की जांच हुई।


➡चंदौली- मां ने बच्चे के साथ आत्महत्या की, घरेलू कलह में कुएं में कूदकर जान दी, घर के बगल कुएं में कूद गई महिला, पुलिस ने कुएं से दोनों का शव निकाला, अलीनगर थाना क्षेत्र के वार्ड-16 की घटना।


➡कानपुर- सफाई कर्मचारियों का सम्मान किया गया, फूल माला पहनाकर तालियों से स्वागत, सफाई कर्मचारियों का बढ़ाया गया हौसला, ट्रांसपोर्ट नगर वार्ड-39 में भव्य स्वागत।


➡बिजनौर- मॉर्निंग वॉक पर निकले 2 बच्चों की मौत, ट्रैक्टर-ट्रॉली से कुचलकर दोनों की मौत हुई, पुलिस ने आरोपी चालक को अरेस्ट किया, हीमपुरदीपा के बदायूं मार्ग पर सड़क हादसा।


➡फिरोजाबाद में आज बाजार संपूर्ण रूप से बंद, एक दिन बाजार खुलेगा,दूसरे दिन रहेगा बंद, प्रशासन की नई व्यवस्था लोग मान रहे हैं, ऑड इवन फार्मूला के तहत की नई व्यवस्था।


➡फर्रुखाबाद- गेहूं की 2 बीघा फसल में लगी आग, सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, कोतवाली कायमगंज के दुन्देमई में लगी आग।


➡सीतापुर- 3 दिन से लापता युवक का मिला शव, हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका, प्रेमिका समेत अन्य संदिग्ध हिरासत में, मानपुर थाना क्षेत्र का मामला।


➡सीतापुर- देर रात ट्रांसफार्मर में लगी आग, लहरपुर के छावनी पुलिया के पास लगी आग, कस्बे के कई मोहल्लों में बिजली गुल, शार्ट सर्किट से लगी आग से नुकसान ।