12 अप्रैल 2020 दोपहर 12:00 बजे की छोटी बड़ी खबरें..

 ➡जयपुर- राजस्थान में कोरोना के 51 नए मामले, राजस्थान में कोरोना वायरस के 751 मरीज, 15 जयपुर,8 बीकानेर,15 मामले बांसवाड़ा से।


➡दिल्ली- दिल्ली में 3 नए हॉटस्पॉट जोड़े गए, दिल्ली में हॉटस्पॉट की संख्या 33 हुई, दिल्ली में A-30 मानसरोवर गार्डन हॉटस्पॉट, देवली एक्सटेंशन भी हॉटस्पॉट घोषित हुआ।


➡दिल्ली- पूर्वी दिल्ली में महिला कोरोना पॉजिटिव, राधेश्याम पार्क इलाके में कोरोना पॉजिटिव, पहले मलिक रेडिक्स अस्पाताल में भर्ती थी, 10 तारीख को मैक्स पटपड़गंज में भर्ती हुईं, जहां आज उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव निकली, संपर्क में आने वाले लोग तलाशे जा रहे हैं।


➡दिल्ली- आजादपुर मंडी को लेकर प्रशासन का फैसला, अलग-अलग समय पर बिकेगा सब्जी, फल, सुबह सब्जी तो शाम में फल की बिक्री होगी, सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर लिया गया फैसला, सुबह 6 बजे से 11 बजे तक सब्जी बिक्री होगी, दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक फल बिक्री, कल से आजादपुर मंडी के लिए नया आदेश।


➡दिल्ली- 24 घंटे में कोरोना के 909 नए केस, 24 घंटे में कोरोना से देश में 34 मौत, भारत में 8356 लोग कोरोना से पीड़ित, 716 लोग कोरोना से अबतक ठीक हुए, देश में कोरोना से 273 की मौत हुई।


➡कोरोना को लेकर छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर, कोरबा में 7 नए पॉजिटिव केस आए सामने, प्रदेश में अबतक 25 कोरोना पॉजिटिव केस, अबतक 10 कोरोना पॉजिटिव मरीज हुए ठीक, कोरबा में अबतक 17 कोरोना पॉजिटिव केस।


➡लखनऊ- पास बनने के बाद भी कुछ दुकानें बंद, मेडिकल स्टोर संचालकों ने नहीं खोली दुकानें, ऐसे दुकानदारों को नोटिस जारी किया गया, आगे लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई होगी, दवा आपूर्ति के नाम पर बनवाया था पास।


➡लखनऊ- जौहर विवि का अधिग्रहण किया गया, जौहर विवि क्वारंटाइन सेंटर बनेगा, शासन ने जौहर विवि अधिग्रहण किया, यहां कोरोना संक्रमितों को रखा जाएगा, डॉक्टर्स के रहने की भी व्यवस्था होगी।


➡लखनऊ- डॉ सूर्यकांत को मिलेगा आत्माराम सम्मान, KGMU में रेस्पिरेट्री मेडिसिन विभाग के HOD हैं, चिकित्सा क्षेत्र में हिंदी के विकास पर सम्मान, केंद्रीय हिंदी सेवा संस्थान आगरा द्वारा सम्मान।


➡लखनऊ में मछली की होम डिलीवरी होगी, गोमती नगर,आशियाना में होम डिलीवरी, चिनहट,इंदिरा नगर में होगी होम डिलीवरी, मोबाइल फिश पार्लर से होगी होम डिलीवरी।


➡लखनऊ- चिनहट थाना क्षेत्र में मिली डेड बॉडी, जुग्गौर के रेगुलेटर इंदिरा नहर में लाश, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस।


➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी 11 बजे मीटिंग करेंगे, टीम-11 के अफसरों के साथ मीटिंग करेंगे, कोरोना को लेकर अफसरों से चर्चा करेंगे CM


➡गाजियाबाद- लोनी के युवक की दिल्ली के अस्पताल में मौत, मौत के बाद युवक की जांच रिपोर्ट आई पॉजिटिव, दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में हुई थी मौत, युवक के किडनी का चल रहा था इलाज, स्वास्थ विभाग ने परिजनों को क्वारेंटाइन किया, संपर्क में आए लोगों की तलाश में जुटा विभाग, लोनी के टॉनिक सिटी इलाके का मामला।


➡मुजफ्फरनगर- लॉकडाउन को लेकर पुलिस प्रशासन सख्त, हॉटस्पॉट पर रेपिड एक्शन फोर्स तैनात की, भीड़ दिखने को लेकर प्रशासन का एक्शन, 4 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद अलर्ट, 4 इलाकों को किया गया पूर्ण रूप से सील, पुरकाजी, शेरनगर, किदवई नगर में RAF तैनात।


➡फिरोजाबाद- पत्नी के जेवर बेचकर गरीबों का पेट भरा, युवक ने गरीब,बेसहारा लोगों की मदद की, घर-घर जाकर खाद्य सामग्री दे रहा युवक, 2 लाख के जेवर बेचकर कर रहा मदद, पत्नी के कहने पर युवक कर रहा मदद, फिरोजाबाद के कश्मीरी गेट का निवासी है युवक।


➡फिरोजाबाद- संदिग्ध परिस्थिति में फसल में लगी आग, गेहूं की खड़ी फसल में लगी भीषण आग, आग से 5 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख, ग्रामीणों ने आग पर खुद ही काबू पाया, लोगों मे फायर सर्विस न मिलने में नाराजगी, थाना नारखी क्षेत्र के गांव डौरी का मामला।


➡बरेली-  डेलापीर मंडी पर हजारों की भीड़ का मामला, डेलापीर मंडी पर तैनात की पीएसी, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी थीं धज्जियां, जिला प्रशासन ने तैनात की पीएसी।


➡कानपुर- सब्जीमंडी में लोगों की लापरवाही जारी, चकेरी की रामादेवी में लगती सब्जी मंडी, सोशल डिस्टेंसिंग को बनाया जाता मजाक, बिना मास्क के सब्जी बेचते हैं व्यापारी, चकेरी पुलिस भी नहीं करती कोई कार्रवाई।


➡ललितपुर- 3 ईरानी नागरिकों को पनाह देने का मामला, होटल मालिक मैनेजर पर मुकदमा दर्ज किया, तहसीलदार अरुण की तहरीर पर मुकदमा दर्ज, सदर चौकी क्षेत्र के पारस होटल का मामला।


➡लखीमपुर- छिपे जमातियों को प्रशासन का अल्टीमेटम, 24 घण्टे में सूचना दे न तो कड़ी कार्रवाई, खुद ही अपनी जानकारी जमाती दें- DM, प्रशासन ने खोजा तो रासुका लगेगी-DM, डीएम ने सभी एसडीएम को जारी किया पत्र।


➡बरेली- कोरोना मरीज की दूसरी रिपोर्ट भी निगेटिव, बरेली के पहले कोरोना मरीज की रिपोर्ट निगेटिव, युवक की पत्नी की भी आई निगेटिव रिपोर्ट, युवक के परिवार के 5 लोग हुए थे पॉजिटिव।


➡बलरामपुर- लॉकडाउन में तैनात दारोगा ड्यूटी से लापता, बिना सूचना दिए दारोगा 2 हफ्ते से लापता, एसपी ने दारोगा को किया सस्पेंड, कोतवाली देहात में तैनात है दारोगा सर्वेश सिंह।


➡आगरा- आगरा में कोरोना के 12 नए मरीज मिले, कोरोना वायरस के 12 नए पॉजिटिव केस, आगरा में कोरोना के 104 पॉजिटिव केस, जिलाधिकारी ने पॉजिटिव केस की पुष्टि की।


➡कानपुर- जहरीली शराब से 2 लोगों की मौत का मामला, डीएम और DIG पहुंचे हैलट हॉस्पिटल, 5 लोग गंभीर हालत में हैलेट में भर्ती, जहरीली शराब पीने से 5 लोगों का इलाज जारी।


➡चित्रकूट- ट्रैक्टर से दबकर 3 लोगों की मौत का मामला, एक घायल का अस्पताल में इलाज जारी, घटना की पुलिस को नहीं दी गई कोई सूचना, मऊ थाना क्षेत्र बरिया गांव का मामला।


➡कानपुर- रोक के बावजूद भी लग रही सब्जीमंडी, रेड जोन में भी सोशल डिस्टेंस का मजाक, सैकड़ों की तादाद में लोग पहुंचे मंडी, सिविल लाइन के ग्रीम पार्क का मामला।


➡गाजियाबाद- 4 राशन डीलर किए गए निलम्बित, 2 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, कम राशन देने,कलाबाजरी का आरोप, अन्य राशन डीलरों से मंगा स्पष्टीकरण।


➡ललितपुर- क्रिकेट खेलते मिले 6 युवकों पर मुकदमा, बिना मास्क के क्रिकेट खेलते मिले थे, सभी युवकों पर मुकदमा दर्ज किया गया, मडावरा के ग्राम धवा का मामला।


➡️दुनिया में कोरोना ने मचाया कोहराम, US में पिछले 24 घंटे में 1,920 लोगों की गई जान,


➡️दुनियाभर में 108702 पहुंची कोरोना वायरस से मरने वालों की तादाद,


➡️ऑस्ट्रेलिया के 444 नागरिकों ने दिल्ली से मेलबर्न के लिए चार्टर फ्लाइट से भरी उड़ान,


➡️प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कर सकते हैं लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान,


➡️कोरोना के खिलाफ PAK की रणनीति का इमरान खान आज कर सकते हैं ऐलान,


➡️कोरोनाः अमेरिका में अब तक 20 हजार से अधिक लोगों की मौत,


➡️बिहारः कोरोना के तीन और मामलों की पुष्टि, प्रदेश में 64 हुई मरीजों की संख्या,


➡️देश में कोरोना मरीजों की संख्या 7500 से अधिक, अब तक 242 की मौत,


➡️उत्तराखंड में भी 30 अप्रैल Bतक जारी रहेगा लॉकडाउन, राज्य सरकार ने लिया फैसला,


➡️न्यूयॉर्क में पिछले 24 घंटों में हुई 783 कोरोना मरीजों की मौत,


➡️सिंगापुर: शनिवार को सामने आए कोरोना के 191 नए केस, उनमें 51 हैं भारतीय,


➡️छत्तीसगढ़ में सार्वजनिक जगहों पर अब मास्क पहनना अनिवार्य, जारी हुआ आदेश ।