योगी सरकार ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, 24 × 7 रहेगा उपलब्ध


 लखनऊ:  लॉकडाउन की वजह से मजदूरों का काम धंधा ठप हो गया है। पेट पालने के लिए शहर आए मजदूरों के पास अब वहां रुकने की कोई वजह नहीं बची। बस ट्रेन सब बंद है। मजबूरी में मजदूर परिवार के साथ पैदल ही सैकड़ों किलोमीटर दूर अपने गांवों के लिए रवाना हो चुके हैं। यूपी की ज्यादातर सड़कों पर ऐसे मजदूरों के जत्थे देखने को मिल जाएंगे।


 देश का सबसे अधिक आबादी वाला राज्य उत्तर प्रदेश में जिसकी आबादी लगभग 23 करोड़ है। इसलिए लोगों की सभी शिकायतों को सुनना उत्तर प्रदेश सरकार के लिए बहुत मुश्किल है। इस कार्य को दूर करने के लिए और राज्य के निवासियों की एक-एक शिकायत को सुनने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने CM Yogi Helpline Number 1076 शुरू किया है।


उत्तर प्रदेश राज्य में सभी शिकायतों और सभी साजिशों को दूर करने के लिए, सीएम योगी आदित्यनाथ ने जुलाई 2019 को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हेल्पलाइन नंबर जारी किया जो 24 × 7 में उपलब्ध होगा।


एक निश्चित हेल्पलाइन नंबर ने निवासियों की सभी शिकायतों को सुनने का प्रस्ताव दिया है। उत्तर प्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री ने राज्य के निवासियों के लिए इस योजना का प्रस्ताव रखा है ताकि वे अपने साथ होने वाली किसी भी दुर्घटना के खिलाफ सीधी शिकायत दर्ज कर सकें। सीएम योगी हेल्पलाइन नंबर 1076 सुनिश्चित करेगा कि लोगों को उचित समय पर उचित राहत मिले।