वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, पत्रकार भी इस महामारी में अपना सक्रिय योगदान दे रहे हैं। इसमें अधिकांश वो है जिन्हें कोई भी संस्थान कोई वेतन या भत्ता नही देता। दो तीन अखबारों को छोड़कर जिला स्तर पर काम करने वाले सभी मान्यता या गैर मान्यता प्राप्त पत्रकार केवल विज्ञापन में मिले कमीशन पर अपना जीवन यापन करते हैं। न तो इनका कोई बीमा होता है और न ही इनका कोई जीने का अन्य आधार। समाज भी जब उसे अपनी खुद की जरूरत होती है तब ही पूछता है, वरना हिकारत भरी निगाह से देखता है। मेरा निवेदन है कि इस आपदा की घड़ी में देश के सभी पत्रकारों की भी आर्थिक मदद करें, जिससे उनके घर के भी चूल्हे जल सकें।आप से हमारी अपील है ।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से अपील.