विद्युत एक्सईएन ने जहांगीराबाद के गांव का दौरा कर समस्याओं का किया निस्तारण


लन्दशहर : अधिशासी अभियंता विद्युत जहांगीराबाद सुनील कुमार ने गांव रोरा, में एनएलटी कंपनी द्वारा किए जा रहे विद्युतीकरण में ग्रामीणों को हो रही समस्या को लेकर गांववासियों व बसपा नेता ज्ञानेंद्र सिंह राघव द्वारा की गई शिकायत पर गांव में चल रहे केबिलकरण कार्य का निरीक्षण किया लोगों की समस्याओं को सुनकर बिजली कंपनी व ठेकेदार को दी समस्या के निस्तारण की हिदायत ठेकेदार व इंजीनियर दीपक तालियान,सुपरवाइजर संजय यादव व सबकॉन्ट्रैक्टर के साथ गांव में आ रही समस्याओं जिनमें खंभा,बॉक्स व केवल आदि की समस्या को मौके पर जाकर कम्पनी ठेकेदार पर गुणवत्ता युक्त कार्य न करने पर नाराजगी प्रकट करते हुए शीघ्र काम को स्टीमेट के अनुसार खत्म करने की हिदायत देते हुए ग्रामीणों की समस्या का समाधान किया। इस मौके पर बसपा नेता ज्ञानेंद्र सिंह राघव, रायसिंह प्रधान, टिंकू शर्मा,रविंद्र शर्मा, घनेंद्र जाटव,रघुराज पंवार, दीपक कुशवाहा सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।