प्रदूषण मुक्त व कोरोनावायरस बचने का दिया संदेश
हरदोई : मंगली पुरवा स्थित श्री डाल सिंह मेमोरियल स्कूल में आज होली की हो रही छुट्टियों से पूर्व बच्चों ने वृंदावन में बरसाने की तर्ज पर फूलों की होली खेल कर एक दूसरे को गले मिलकर होली की बधाई दी। विद्यालय में पहली बार रंगों से मुक्त फूलों की होली खेलकर बच्चों में एक अनोखा उत्साह व हर्षोल्लास दिखा। बच्चों ने एक दूसरे को बधाई देते हुए कहा हमेशा मीठी रहे आप की बोली खुशियों से भर जाए आपकी झोली आप सब को मेरी तरफ से हैप्पी होली बच्चों ने फूलों की होली खेलकर विद्यालय प्रबंध तंत्र के प्रति आभार व्यक्त किया। और साथ ही बच्चों ने प्रदूषण से मुक्ति व कोरोनावायरस से बचने के उपाय बताएं। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक अखिलेश सिंह, उप प्रबंधक मुकेश सिंह, प्रधानाचार्य लक्ष्मी देवी व भूमिका सिंह के अलावा शिक्षक- शिक्षिकाओं में बीना गुप्ता, मानसी दीक्षित, शिवांगी अवस्थी, पूजा सिंह, विनीता शुक्ला, शिखा मिश्रा, रूपाली गुप्ता, अर्पिता सिंह, अंकिता सिंह, कविता गुप्ता, प्रिया सिंह, रचना देवी, अपर्णा पाल, दीक्षा चौहान, राम प्रकाश पांडे, अशोक कुमार गुप्ता, देवेश सिंह, गुंजन सिंह, निखिल गुप्ता, संजय कुमार गुप्ता सहित बड़ी संख्या में शिक्षक- शिक्षिकाएं, बच्चे व अभिभावक मौजूद रहे।