शिकारपुर : अभियुक्त सुमित पुत्र जसवीर निवासी लच्छोई थाना जहांगीराबाद जिला बुलन्दशहर का कोतवाली शिकारपुर में मुकदमा अपराध संख्या 331/19 धारा 376 120 बी, 504, 506, 323, आईपीसी में दिनांक 21/08/2019 से फरार चल रहा है जिसका न्यायालय से दिनांक 10/10/2019 को 82 सी आरपीसी का आदेश प्राप्त करके तामील किया जा चुका है, उपरोक्त अभियुक्त फरार चल रहा है और वह अपनी चल-अचल सम्पत्ति को खुर्द बुर्द कर रहा है ।
शिकारपुर सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है