शिकारपुर : मंगलवार को पुराना डिबाई रोड़ पहासू अड्डा के पास एच.डी.एफ.सी बैंक की शाखा शिकारपुर का उद्घाटन नगर पालिका परिषद शिकारपुर की चेयरपर्सन फूलवती राना, ने फीता काटकर उद्घाटन किया इस दौरान चेयरपर्सन फूलवती राना, ने कहा कि एच.डी.एफ.सी बैंक की शाखा शिकारपुर में खुलने से क्षेत्रीय लोगों को लाभ मिलेगा बैंक प्रबंधक कुशपाल सिंह, ने चेयरपर्सन फूलवती राना, को बुके देकर सम्मानित किया बैंक प्रबंधक ने बैंक से सम्बन्धित जानकारियां उपभोक्ताओं को दी इस मौके पर आदेश कुमार असिस्टेंट प्रबंधक, अनिल गिरीश शर्मा, नरेश चौधरी टीवीएस शोरूम के संचालक पवन कुमार, आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
शिकारपुर में हुआ एच.डी.एफ.सी बैंक का शुभारम्भ