शिकारपुर जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन दिखा सतर्क


शिकारपुर : कड़ी सुरक्षा के बीच जुम्मे की नमाज शान्तिपूर्ण तरीके से अदा की गई नगर सहित देहात के संवेदनशील क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी जुम्मे की नमाज के मद्देनजर मस्जिद, जामा मस्जिद जाने वाले मार्ग पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए इसके अलावा उपजिलाधिकारी वेदप्रिय आर्य, कोतवाली प्रभारी कार्यवाहक दिनेश प्रताप सिंह, अधिशासी अधिकारी राजीव कुमार जैन, एस आई सतेन्द्र कुमार, नगर पालिका के सफाई निरीक्षक धीरज कुमार शर्मा, ने जुमे की नमाज से पहले पैदल मार्च निकाला उन्होंने लोगों को नागरिकता संशोधन कानून के प्रति जागरूक किया और शान्ति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की जुम्मे की नमाज शान्ति के माहौल में सम्पन्न की गई ।