बदन से कपड़े उतार कर नशे में चूर पुलिस कर्मी व सभासद डीजे पर जमकर थिरके
शिकारपुर : शिकारपुर कोतवाली में जमकर बजा डीजे शराब के नशे में झूमे कोतवाली के पुलिसकर्मी व सभासद तब की गुप्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस स्टाफ में होली मनाने पर अति पाबंदी थी उसके बावजूद भी जमकर बजा डीजे डीजे की ताल पर झूमें पुलिसकर्मी तब कि पुलिसकर्मी शराब पीकर डीजे पर डांस करते नजर आए तो पुरानी बात याद आ गई पिछले वर्ष बिभिन्न गांव में डीजे को लेकर काफी विवाद हुआ था जिसमें यूपी 100 नम्बर बिभिन्न गांवों से दर्जनों व्यक्तियों को कोतवाली शिकारपुर लाई थी शिकारपुर पुलिस जमकर डीजे पर झूमती नजर आई और जोगीरा सारारार कि गूंज से शिकारपुर कोतवाली पर जमाबाड़ा लग गया लोगों में चर्चा है कि पुलिसकर्मियों ने तो होली कपड़े उतार कर खेली पुलिस कर्मी नशे में इतने चूर हो गए कि कपड़ों का भी ख्याल नही रहा आखिर यदि किसी गाँव में अनहोनी घटना हो जाती तो ये नशेड़ी पुलिस कर्मियों का किया हाल होता।