सीएम योगी के निर्देश पर परिवहन मंत्री ने भ्रटाचार के आरोप में दो एआरटीओ को किया सस्पेंड

यूपी सरकार ने इटावा में तैनात एआरटीओ सौरभ कुमार और गोरखपुर में तैनात श्यामपाल को भ्रष्टाचार के आरोप में निलम्बित कर दिया है, सौरभ कुमार को एआरटीओ कार्यालय इटावा में मणिपुर के फ़र्ज़ी अनापत्ति प्रमाणपत्र, कूट रचित प्रमाणपत्र एवं कूट रचित चेसिस संख्या के आधार पर 45 वाहनों के फ़र्ज़ी रजिस्ट्रेशन करने और सरकारी उत्तरदायित्व के निर्वाहन के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में प्रथम दृष्टया जिम्मेदार मानते हुए तत्काल प्रभाव से किया गया निलंबित। 


इसके साथ ही गोरखपुर के एआरटीओ श्यामपाल को 12 फरवरी को फिरोजाबाद में हुये सड़क हादसे में मारे गए 13 लोगो की मौत का जिम्मेदार मानते हुए निलम्बित किया गया ।
जांच में पाया गया कि बस की बनावट मानक के अनुरूप नही थी इसके बाद भी बस का पंजीयन किया गया जिसके कारण हादसे में ज्यादा जन हानि हुई ।