नोएडा : सेक्टर 35 मोर्ना चौकी एसआई चौधरी उत्तम सिंह के नेतृत्व में पुलिस चौकी पर दाल और चावल बांटे गए हैं जहां पर थाना सेक्टर 24 अध्यक्ष रामेश्वर कुमार सेक्टर 34 प्रभारी चौकी ओम प्रकाश व सभी पुलिस स्टाफ चौकी पर कोरोना से भारत लॉक डाउन होने के बाद सभी का रोजगार बंद हो गया है जिसमें काफी लोग जिनके पास वास्तविक खाने को नहीं है उनके लिए नोएडा के आला अधिकारियों ने थाना थानाध्यक्ष व चौकी प्रभारियों को अवगत कराते हुए सभी को दाल और चावल बांटे गए हैं जिसमें सभी ने राहत की सांस ली और पुलिस को धन्यवाद कहा और इसी तरीके से जो परेशान परिवार हैं उनको हर रोज खाना नोएडा प्रशासन की तरफ से पहुंचाया जाएगा और यह अपील भी की है सभी अधिकारियों ने कहा कोई भी नोएडा के अंदर भूख से नहीं तड़पेगा उसके लिए पुलिस प्रशासन 24 घंटे आपकी सहायता में है और आप सभी लोग मिलकर पुलिस का साथ दें और इस महामारी से निपटने के लिए अपने घरों में रहें पुलिस आपकी सेवा में उपस्थित है ।