सड़क मार्ग की जर्जर हालत होने पर ग्रामीणों का निकलना हुआ दूसवार

 इस मार्ग की आलाधिकारियों से लेकर सीएम के दरबार तक शिकायत के बाद भी नही हो रही कोई सुनवाई



बुलन्दशहर : रामघाट हजारा नहर के पुल पर बरसात होने पर दलदल बनने से ग्रामीण निकलने के लिए बेहद परेशान हैं शिकायत करने के बाद भी जिला प्रशासन चुप्पी साधे हुए हैं जिससे ग्रामीण जनता में तीव्र रोष व्याप्त है डिबाई तहसील के रामघाट  हजारा नहर से गोकुलपुर मार्ग पर तथा हजारा नहर व नई गंग नहर के बीच में जब भी बरसात होती है मिट्टी का दलदल बन जाने से राहगीरों का निकलना बेहद मुश्किल हो जाता है जिसकी कई बार शिकायत जिलाधिकारी से भी की जा चुकी है लेकिन अभी तक इस समस्या का समाधान नहीं किया गया है इस जर्जर सड़क के कारण स्कूल को जाने वाले बच्चे व गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं को रामघाट आने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है लेकिन प्रशासन चुप्पी साधे हुए है आखिर क्यों हजारा नहर पर बनी गम्भीर समस्या की शिकायत भाजपा कार्यकर्ताओं ने तहसील से लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दरबार तक पहुंचा दी है यही नहीं क्षेत्रीय भाजपा विधायक अनीता लोधी ने दूसरा पुल बनाने के लिए मुख्यमंत्री से भी शिकायत की जा चुकी है दूसरा पुल भी पास हो गया है लेकिन अभी तक निर्माण कार्य होने में देरी है फिलहाल स्थायी कोई समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा जिसके कारण भाजपाइयों व ग्रामीण जनता में तीव्र रोष व्याप्त है।