रविवार 22 मार्च को घर से बाहर न निकले, जनता "जनता कर्फ्यू" का पालन करे "प्रधानमंत्री


नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में देशवासियों से अपील की है कि कोरोना महामारी को हल्के में न लें और घर से बाहर निकलने से बचें तथा बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर जाएं।
उन्होने देशवासियों से अपील की है कि वे 22 मार्च रविवार को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक घर में ही रहें और खुद "जनता कर्फ्यू" लगाकर उसका पालन करें। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि 60 वर्ष से ऊपर की उम्र के लोग कम से कम दो सप्ताह तक घर से बाहर निकलने से बचें।