रामपुर आजम खान के जेल जाने के बाद जया प्रदा की बढ़ी मुश्किलें, गैर जमानती वारंट जारी


रामपुर: सपा सांसद आजम खान के बाद अब रामपुर से पूर्व सांसद और भाजपा नेता जया प्रदा की भी मुश्किलें बढ़ गयीं हैं। आचार संहिता के एक मामले में कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। वे पिछले काफी समय से गैर हाजिर चल रहीं थीं। ये मामला 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान दर्ज हुआ था। इस मामले में अब 20 अप्रैल को सुनवाई होनी है।
ये है मामला, लगातार सुनवाई से गैर हाजिर रहने पर कोर्ट ने पूर्व सांसद जया प्रदा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया। इस मामले की अगली सुनवाई 20 अप्रैल को होगी। इसके अलावा लोकसभा के चुनाव के दौरान ही जयाप्रदा के खिलाफ केमरी में आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज हुआ था। इस मामले में भी कोर्ट ने जयाप्रदा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। जयाप्रदा के अधिवक्ता मुस्तफा हुसैन ने बताया कि स्वार वाले मामले की जानकारी नहीं थी, क्योंकि पुलिस ने अग्रिम विवेचना में इसे आचार संहिता का उल्लंघन नहीं माना था। कोर्ट का जो भी आदेश है उसका पालन किया जाएगा।