पुलिस अलाउंसमेन्ट के माध्यम से लोगों को कर रही जागरूक


बुलन्दशहर : औरंगाबाद राजधानी दिल्ली में धारा 144 लागू होने के बावजूद निजामुद्दीन में धार्मिक जलसे में 24 लोगों की कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। मंगलवार को औरंगाबाद थाना क्षेत्र के गांवों में पुलिस द्वारा अनाउंसमेंट कराया गया जिसमें बताया है कि राजधानी दिल्ली में निजामुद्दीन मरकज में धार्मिक कार्यक्रम से अगर कोई व्यक्ति क्षेत्र में आपके आसपास आया है तो तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दें अगर कोई व्यक्ति आने की सूचना नहीं देता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए इंस्पेक्टर औरंगाबाद ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि निजामुद्दीन मरकज में आयोजित कार्यक्रम से अगर कोई भी व्यक्ति क्षेत्र में आया है तो इसकी सूचना तुरंत स्वास्थ्य विभाग या थाना पुलिस को दें अगर कोई व्यक्ति इस बात को छुपाता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।