प्रधानमंत्री अपील का जनता ने ताली व थाली बजाकर किया स्वागत


नोएडा पूरी तरीके से कोरोना को देखते हुए प्रधानमंत्री की अपील का पालन करते हुए सारे रास्ते सुबह से खाली थे लेकिन उसके बाद 5 बजते ही लोग अपनी-अपनी छतों पर सड़कों पर रोड पर एक सबसे बड़ा महत्वपूर्ण मुद्दा यह था कि मीडिया और पुलिस और जो हमारे डॉक्टर उनके स्वागत के लिए जनता इस समय रोड पर आ चुकी है और अपेक्षाओं पर पूरी तरीके से तालियां बजाकर उनका स्वागत किया जा रहा है, इस समय नोएडा में यहाँ की पब्लिक जो है  किस तरीके से स्वागत कर रही है और स्वागत किया जा रहा है किस तरीके से पब्लिक ने समर्थन किया जनता कर्फ्यू प्रधानमंत्री की अपील का ।