शिकारपुर : नगर में इस समय काला बाजारियों चरम सीमा पर है दुकानदार चाहे कोई भी हो लाॅक डाउन का फायदा उठाने में मशगूल है नगर में जो माल कल तक 1750 रूपयें प्रति बोरी था आज वो खुलेआम 1800 रूपयें और कल तक जो बोरी 1100 रूपयें की थी आज वो 1200 रूपयें में धक्का मारके बिक रही है प्रशासन को इन काला बाजारियों पर ध्यान देने की जरुरत है ।
पूरे देश में लाॅक डाउन क्या हुआ कालाबाजारियों की बल्ले-बल्ले