फूल इंडेन गैस सर्विस के संचालक ने गरीब बेसहारा लोगों को घरेलू खाने पीने वस्तुओं को किया वितरण


शिकारपुर : लॉक डाउन के चलते हुए खाने पीने की समय से वस्तु उपलब्ध न होने पर मंगलवार को मौहल्ला भीमनगर खेड़ा पर फूल इंडेन गैस सर्विस के संचालक निहालचन्द्र ने अपने गैस एजेंसी के कार्यालय पर कुछ जरूरतमंद गरीब बेसहारा लोगों को आटा, आलू, तेल, चीनी, नमक, मिर्च, हल्दी, धनिया, साबुन, सर्फ, आदि समान वितरण किया नगर में इस कार्य सराहना की हो रही प्रसंशा इस मौके निहालचन्द्र भूपेंद्र सिंह अर्जुन सिंह सोनू एवं गैस एजेंसी का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।