बुलन्दशहर : कबरेज के दौरान के पत्रकार के साथ दबंग शराब ठेका संचालक ने आधा दर्जन गुर्गों के साथ पत्रकार को बंधक बनाकर की मारपीट छीना कैमरा व मोबाइल तथा नकदी पुलिस ने एक गुर्गे को लिया हिरासत में बाकी अन्य गुर्गे फरार ठेका संचालक लगा सांठगांठ करके पत्रकार के खिलाफ झूठा आरोप लगाकर क्रॉस केस दर्ज कराने की जुगाड़ में पत्रकार पर बंधक बनाकर किया जान लेवा हमला पुलिस पहुचने से पहले दबंग हुये फुर्र शराब ठेका संचालक के सत्ताधारी दल के नेताओं से जुड़े है तार पुलिस क्रॉस केस की कर रही तैयारी मामला बुलन्दशहर जनपद के छतारी थाना क्षेत्र के गांव सालाबाद में कोरोना वायरस को लेकर शराब ठेका खोलने का दो बजे से 6 बजे तक का समय था लेकिन ठेका पर ओवर टाइम में शराब की बिक्री की जा रही पूरा मामला छतारी थाना क्षेत्र के गांव सालाबाद का है।
पत्रकार पर दबंग ठेका संचालक ने किया जानलेवा हमला