बुलन्दशहर : खानपुर क्षेत्र के गॉव परवाना निवासी एक व्यक्ति ने करीब दो सप्ताह से गुम 40 वर्षीय भाई की थाने मे गुमशुदगी दर्ज कराई है थाने मे तहरीर देते हुए धर्मेन्द्र कुमार पुत्र फूल सिंह, ने बताया कि 24 फरवरी को मेरे बड़े भाई शिवकुमार उर्फ बूचा घर से कहीं चले गए जो मंदबुद्धि हैं हमने उन्हे काफी तलाश किया उनका कोई पता नही लगा है शुक्रवार को थाने में तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज कराई है ।
परवाना से एक व्यक्ति लापता भाई ने कराई गुशुदगी दर्ज