बुलन्दशहर : डिबाई तहसील क्षेत्र के ग्राम महाराजपुर करकौरा में पिछले दिनों हुई भारी ओलावृष्टि एवं बारिश से किसानों की लगभग सभी फसलें बर्बाद हो गई हैं भारी ओलावृष्टि एवं चक्रवर्ती तूफान का कहर किसानों पर इस कदर बरपा की अन्नदाता कहे जाने वाले किसानों की नींद उड़ गई बेमौसम बारिश और उसके साथ ओले गिरने से किसानों की खड़ी फसल को काफी नुकसान पहुंचा है किसानों को समझ नहीं आ रहा है इस मुसीबत से कैसे निपटें यह मुसीबत ऐसे समय आई है जब किसानों की रबी फसल की कटाई शुरू होने वाली थी खासकर गेहूं, मसूर, चना, सरसों, अलसी, मटर तथा अन्य फसल के लिए काफी नुकसान हुआ है ।
प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा ग्राम का दौरा कर नष्ट हुई फसलों का लेखा-जोखा तैयार किया जा रहा है ताकि किसानों को उचित मुआवजा मिल सके परन्तु मौसम की मार से परेशान बेहाल किसान प्रशासन से इस संबंध में त्वरित कार्रवाई करने की मांग को लेकर लगातार दो दिनों से धरने पर बैठे हुए हैं इस दौरान एक महिला की तबीयत भी बिगड़ गई तथा प्रदर्शन के दौरान एक युवक फंदा डालकर पेड़ से लटक गया जिसे ग्राम वासियों ने समझा-बुझाकर सकुशल नीचे उतारा इस सम्बन्ध में ग्राम वासियों द्वारा जिलाधिकारी एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को ज्ञापन प्रेषित किया गया है ग्राम निवासी राजपाल सिंह चौहान, ने कहा कि सरकार ओलावृष्टि व बारिश से जितने किसानों की फसलों में नुकसान हुआ है उन सबकी स्पेशल गिरदावरी करा कर मुआवजा दे इस मौके पर खजान सिंह, हरवीर सिंह, नीरज चौहान, नितेश कुमार, मिथिलेश देवी, धर्मेंद्र सिंह, अर्जुन कुमार, दीपक शर्मा, राजबाला देवी, अजय पाल सिंह, प्रेमपाल शर्मा, थान सिंह, गंगाराम गोपाल, सिंह सहित सैकड़ों ग्रामवासी मौजूद रहे ।
ओलावृष्टि से बर्बाद फसलों के मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने दिया धरना