न्यूज़ क्रांति इंडिया के रिपोर्टरों ने अपने पाठकों के साथ खेली होली

 


उन्नाव न्यूज़ क्रांति इंडिया के रिपोर्टरों व समस्त स्टाफ ने अपने पाठकों के साथ होली होली खेलकर दी शुभकामनाएं आज न्यूज़ क्रांति इंडिया जिला उन्नाव के सभी ऑफिस पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें न्यूज़ क्रांति इंडिया के सभी प्रिय पाठकों को इन्वाइट किया गया व उन्नाव के सभी रिपोर्टर व समस्त स्टाफ में अपने प्रिय पाठकों के साथ होली खेलकर एक दूसरे को शुभकामनाएं दीं इस मौके पर उन्नाव जिला रिपोर्टर सुधीर कुमार व उप जिला रिपोर्टर रिन्कू एरिया इंचार्ज विशाल, सरवन न्यूज़ सपोर्टर  राजेश कुमार महेश कुमार ज्योति देवी और समस्त मेम्बर उपस्थित रहे