नोवेल कोरोना वायरस 19 को फैलने से बचने के लिए दुकानों के बाहर बनाये गए गोले

 एसडीएम कि दिशानिर्देश में दुकानों के बाहर बनाये गए गोले



शिकारपुर : उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नोवेल कोरोना वायरस 19 के संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत पूरे उत्तर प्रदेश को लाॅकडाउन किया गया है शिकारपुर एसडीएम वेदप्रिय आर्य, के निर्देशानुसार कोतवाली प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार पाण्डेय, नगर पालिका ईओ राजीव कुमार जैन, ने अपने सामने रहकर मेडिकल स्टोर, किराना दुकान, आदि के बाहर दूरी बनाकर गोले बनाये गए है जिससे सामान खरीदने वाले व्यक्तियों में दूरी बनी रहे और वायरस के फैलने की संक्रमणता से बचे रहे साथ ही दुकानदारों को बताया गया है कि अपनी दुकान पर भीड़ एकत्रित न होने दे शिकारपुर प्रशासन द्वारा लगातार आमजन को कोरोना वायरस के फैलने की संक्रमणता की गम्भीरता व परिणाम एवं सावधानियां से अवगत कराते हुए जागरूक किया जा रहा है साथ ही जनता से अपेक्षा की जा रही है कि अपने घरों से बाहर न निकले अत्यन्त अपरिहार्य आवश्यकता की स्थिति में ही घरों से बाहर निकला जाए नोट आमजन से अपेक्षा की जाती है कि एक जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय देते हुए नियमों का उल्लंघन न करें इस मौके पर मंडी समिति सचिव सुनील कुमार शर्मा, शिकारपुर कोतवाली से एस एस आई दिनेश कुमार प्रताप,एस आई सतेन्द्र कुमार, नगर पालिका ईओ राजीव कुमार जैन,सफाई निरीक्षक धीरज कुमार शर्मा,हरि सिंह, कासिम अन्सारी, मोहित मित्तल, आदि स्टाफ मौजूद रहा।