नोएडा पुलिस की लापरवाही से दबंगों के हौसले बुलंद

 पत्रकार के साथ हुई बदतमीजी 3 दिन बीत जाने पर भी नहीं हुई कोई कार्यवाही



गौतम बुध नगर नगर कमिश्नर कानून व्यवस्था को सशक्त बनाने में रात और दिन कड़ी मेहनत कर रहे हैं लेकिन नोएडा के कुछ पुलिसकर्मी इन्हें नाकाम करने में लगे हुए हैं ऐसा ही एक मामला नोएडा थाना सेक्टर 39 क्षेत्र का है होली धूल वाले दिन सलारपुर चौकी से लगभग 300 मीटर की दूरी पर शराब का ठेका खुला हुआ था वहां से निकल रहे नेशनल टुडे 24 के पत्रकार मनोज शर्मा ने देखा और पूछने लगे कि आज छुट्टी का दिन है ठेका कैसे खुला हुआ है तो ठेका के अंदर से कुछ लोग बाहर आए और पत्रकार के साथ मारपीट गाली गलौज करने लगे करने लगे पत्रकार ने जिसकी सूचना डायल 112 को  दी वहां पर दो पुलिसकर्मी एक बाइक पर पहुंचे घटना देखकर कहने लगे कि हम दो लोग हैं और हमारे पास कोई पर्याप्त साधन भी नहीं है आप सलारपुर चौकी पहुंच जाओ पत्रकार कहने लगे कि अगर हम यहां से चौकी जाएंगे तो यह लोग भाग जाएंगे उसके बाद एक पुलिसकर्मी पत्रकार के साथ वहीं पर रुक गए और एक पुलिसकर्मी पत्रकार के भाई के साथ सलारपुर चौकी पहुंच गए चौकी इंचार्ज ने पत्रकार को भी वही बुला लिया और कहने लगे कि आपको हमारे बगैर बताए ऐसे खबर लेने नहीं जाना चाहिए था आप कानून को हाथ में लेकर खबर बना रहे हो और कार्रवाई करने का आश्वासन देते हुए पत्रकार को भेज दिया जिसमें आज 3 दिन दिन दिन हो चुके हैं अभी तक चौकी इंचार्ज की तरफ से कोई किसी भी तरह की कार्यवाही नहीं की गई है इसे नोएडा पुलिस की लापरवाही कहें या मिलीभगत जिससे दबंगों के हौसले हो हो रहे हैं बुलंद,