सरकारी निर्देशों का पालन करके करें कोरोना से बचाव "सचिन एन.वर्मा
बुलन्दशहर : गुलावठी देश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते नवदीप सामाजिक विकास संस्था ने आज क्षेत्र के गाँव फकाना में ग्रामीण लोगों को ना केवल कोरोना संक्रमण के लक्षणों एवं बचाव की जानकारी दी बल्कि घर-घर जाकर फेस मास्क भी वितरित कर हर हाल में कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने के उपाय अमल में लाने के लिए प्रेरित भी किया इस दौरान संस्था कार्यकर्ताओं ने गांव में जनजागरूकता सम्बन्धी पंपलेट का वितरण भी किया इस अवसर पर संस्था के प्रदेश अध्यक्ष सचिन एन.वर्मा, ने कहा कि कोरोना से बचाव हेतु देश के प्रधानमंत्री जी ने जनता से 21 दिन घर में रहने का जो आह्वान किया है वह जनहित में बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि कोरोना संक्रमण मनुष्यों के एक दूसरे के सम्पर्क में आने से ही तेजी से फैला है इसलिए यह बेहद जरूरी है कि हम आपस में उचित सामाजिक दूरी बनाते हुए सरकारी निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें यदि इसी प्रकार की सावधानी सभी के द्वारा बरती गई तो देश से जल्द ही कोरोना महामारी का सफाया हो जाएगा इस दौरान करीब 400 लोगों को मास्क का वितरण किया गया इस कार्य में संस्था के मेरठ मण्डल सचिव योगेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष युवा नवनीत सिंहल, जिला उपाध्यक्ष राजेश कुमार, सोनू कुमार, जिला संयुक्त सचिव प्रवीण कुमार, उपसचिव कुलदीप कुमार, नगर अध्यक्ष सिकन्दराबाद संजय वर्मा, ग्राम अध्यक्ष सुमित कुमार के अलावा प्रेमपाल गौतम, शीलू कुमार, विपिन कुमार, दिनेश कुमार, आदि अनेकों पदाधिकारियों ने मौजूद रहकर विशेष सहयोग प्रदान किया।