मुस्लिम महिला ने अपने नवजात शिशु का नाम क्यों रखा रणविजय खान 


नोएडा : कोरोना महामारी से जूझ रहे लोग भारत भारत हुआ लॉक डाउन, तो वहीं नोएडा के एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह बने मुस्लिम महिला के फरिश्ते, तमन्ना खान प्रेग्नेंट थी बचाई जान और वापस बरेली भिजवाया उसके घर, बरेली की रहने वाली मुस्लिम महिला तमन्ना खान अपने घर आने को तैयार थी कोरोना वायरस की महामारी के चलते पूरे भारत में लॉक डाउन कर दिया गया, जिससे तमन्ना खान परेशान हो गई साथ ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया जिसमें बरेली के एसपी से मदद की गुहार लगाई, बरेली के एसपी ने वीडियो को देख नोएडा में तैनात एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह को मदद करने को कहा जिसके बाद रणविजय सिंह ने मोबाइल नंबर से तमन्ना खान को संपर्क किया और आश्वासन दिया कि आपकी पूरी तरह से मदद की जाएगी । रणविजय सिंह ने अपने निजी प्राइवेट वाहन से मुस्लिम महिला तमन्ना खान को अस्पताल में भर्ती कराया, मुस्लिम महिला तमन्ना खान के पति अनीश खान ने बातचीत में बताया कि अगर मेरे घर बेटा हुआ तो मैं सर आप ही का नाम रणविजय खान दूंगा। और एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने अपने निजी प्राइवेट वाहन से मुस्लिम परिवार को बरेली अपने घर वापस भिजवाया।