मरीज दर्द से तड़पता रहा लेकिन उक्त स्वास्थ्यकर्मी का दिल नहीं पसीजा नहीं किया एक्स-रा

स्वास्थ्यकर्मी की मनमानी सरकार पर भारी



स्याना : एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश व केंद्र सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर गम्भीर है वहीं दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग के  कर्मचारी शासन व प्रशासन के आदेशों का उल्लंघन करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रहे हैं ऐसे निरंकुश स्वास्थ्य कर्मी न तो निर्धारित समय पर ही अपनी ड्यूटी पर पहुंच रहे हैं और न ही निश्चित समय तक ड्यूटी कर रहे हैं शासन-प्रशासन की मंशा पर पानी फेरते हुए नियमों की धज्जियां उड़ाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जा रही है लापरवाह स्वास्थ्य कर्मियों की हरकत का शिकार बन रहे मरीज दर-दर भटकते रहते हैं ऐसा ही मामला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्याना पर देखने को मिला जहां स्वास्थ्यकर्मी मरीज को तड़पता देखने के बावजूद एक्स-रे रूम का ताला बंद करके चले गए प्रकरण के अनुसार स्याना निवासी मरीज आशा के सीधे पैर में चोट थी जब वह एक्स-रे रूम में गई तो एक्स-रे कर्मी ने निर्धारित पर्चा बनवाने को कहा जैसे ही वह पर्चा बनवाकर लाई तो उन्हें आता देख सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात एक्सरे टेक्निशियन एक्स-रे रूम पर ताला जड़कर वहां से खिसक लिए सीएचसी पर तैनात डॉक्टरों ने उन्हें एक्सरा कराना आवश्यक लिखा था एक्स रे टेक्नीशियन की लापरवाही के चलते मरीज वहां दर्द से तड़पता रहा लेकिन उक्त स्वास्थ्यकर्मी का दिल नहीं पसीजा और वहां से समय से पहले ही चला गया प्रबुद्ध नागरिकों का कहना है कि आखिर कब तक यूं ही चलता रहेगा, कब तक ऐसे कर्मचारी अपनी मनमानी करते रहेंगे चिंता का विषय यह भी है आखिर उच्च अधिकारी ऐसे कर्मियों पर कोई उचित कार्रवाई क्यों नहीं करते यह सोचने का विषय है जब इस विषय में सीएमओ कैलाशनाथ तिवारी से बात हुई तो उन्होंने अपना पल्ला झाड़ते हुए मामले को देखने की बात कहीं पीड़िता रोगी ने उक्त मामले में दोषी स्वास्थ्य कर्मी के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही किए जाने की मांग की है ।