मां ने नवजात शिशु को बोरे में बंद करके फेंका

 वही दूसरी मां ने बच्चे को उठाकर पालन पोषण का लिया जुम्मा



बुलन्दशहर : थाना नरौरा क्षेत्र के ग्राम बाजीदपुर के पास पुलिया के समीप गड्ढे में बोरे में बन्द नवजात शिशु पड़ा मिला सूचना पाकर गांव की आंगनवाड़ी कार्यकत्री किरण गौतम पत्नी श्यामबाबू सिंह मौके पर पहुंची और बच्चे को गोद में लेकर अस्पताल पहुंची जिसका इलाज नरौरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर चल रहा है वही संजय पुत्र राजवीर शर्मा की सूचना पाकर मौके पर 112 नम्बर पीआरबी पहुंच गई पीआरपी पर तैनात कांस्टेबल प्रमोद कुमार भी मौके पर पहुंच गए हैं फिलहाल बच्चें की हालत में सुधार है अब महिला किरण गौतम का दावा है कि इस बच्चे का पालन पोषण में खुद करूंगी अब यह मेरा पुत्र ही कहलाएगा यह होती है माँ की ममता सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया है कि यह किसी अज्ञात महिला की करतूत है जिसने बदनामी के डर के कारण नवजात शिशु को जन्म देने के बाद फ़ेंक दिया गया यदि समय से आंगनवाड़ी किरण गौतम को सूचना न मिलती तो आवारा कुत्तों का निवाला बन जाता नवजात शिशु किसी ने सच ही कहा है कि जाकों राखे सईया मार सके न कोइ यह खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई है मामला नरौरा थाना क्षेत्र के गांव बाजिदपुर का बताया जा रहा है।