लॉक डाउन के चलते अपने घर लौट रहे लोगों को  व्यापारियों ने एसडीएम के सहयोग से कराया भोजन

 लॉक डाउन के चलते एसडीएम वेद प्रिय आर्य ने नगर के मुख्य बाजारों का भी किया भृमण



शिकारपुर : नगर के सांई धाम मन्दिर पर लॉक डाउन के चलते दूर दराज से अपने अपने घर लौट रहे लोगो को नगर के व्यापारियों ने एसडीएम के सहयोग से भोजन कराया गया तथा उसके बाद शिकारपुर उपजिलाधिकारी वेदप्रिय आर्य, ने लॉक डाउन के चलते नगर के मुख्य बाजारों का भृमण तथा नगर में दिखा लॉक डाउन का असर तथा लोगो से घर में ही रहने की अपील ।