कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु प्रशासन जहां लाक डाउन को सफल बनाने हेतु कटिबद्ध है। वहीं भू माफिया सार्वजनिक भूमि पर कब्जा जमाते हुए लाकडाउन की धज्जियां ड़ा रहे हैं। नगर स्थिति सिटी रेलवे स्टेशन के उत्तर तरफ सैदनपुर और उमरपुर हरिबंधनपुर की सीमा पर स्थित तालाब के भीटा पर धड़ल्ले के साथ भवन निर्माण का कार्य चल रहा है। हालांकि रविवार को थाना लाइन बाजार की पुलिस ने जाकर निर्माण कार्य रोकवा दिया था।
सोमवार की रात में भू माफिया द्वारा पुनः निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया था। प्रभारी निरीक्षक लाइन बाजा सूचना मिलने पर स्वयं मौके पर पहुंचे उनके पहुंचने के पूर्व ही निर्माण कार्य में लगे मिस्त्री मजदूर वहां से हट लिये। उल्लेखनीय है कि उमरपुर हरिबंधनपुर का लेखपाल स्वयं भू माफियाओं से मिला हुआ है। उक्त भीटा पर पहले से ही कुछ लोग लोक लोक संपत्ति पर धड़ल्ले के साथ कब्जा करने लगे हैं। वैसे उक्त स्थान विनियमित क्षेत्र में आता है। जहां नियत प्राधिकारी द्वारा मानचित्र स्वीकृत कराये कोई गए निर्माण कार्य संभव नहीं है।
" alt="" aria-hidden="true" />