सैनेटाइज शासकीय उचित मूल्य दुकान पर राशन कार्ड धारियों को उचित दूरी में बझटवाये खाद्
मध्यप्रदेश : सिंगरौली, लंघाडोल पुलिस ने जनमानस में बांटे मास्क सैनेटाइज शासकीय उचित मूल्य दुकान पर राशन कार्ड धारियों को उचित दूरी में बझटवाये खाद्यान्न कोरोना वायरस को लेकर लंघाडोल पुलिस ने जनमानस को स्वास्थ्य सुरक्षा कि जानकारियां देते हुए नोज मास्क एवं सैनिटाइजर वितरित करते हुए शासकीय उचित मूल्य दुकानों पर उचित दूरी बनाए रखने व्यवस्था बनाई ।
एसपी टीके विद्यार्थी के निर्देश पर टीआई यूपी सिंह ने सदल बल पहुंचकर भीड़भाड़ वाले स्थानों व शासकीय उचित मूल्य दुकान हाट बाजारों में पहुंचकर लोगों को को कोरौना महामारी कि जानकारियां देते हुए नोज मास्क एवं सेनेटाईर वितरित किए वहीं लोगों को उचित दूरी बनाते हुए लेनदेन करने आगाह किया इस दौरान थाने के एएसआई प्रधान आरक्षक सक्रिय रहे।