लखनऊ मरीज के कोरोना छुपाने पर परिजनों पर महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज

 लखनऊ : मरीज को कोरोना  वायरस  छुपाने पर मरीज के परिजनों पर हुआ मुकदमा दर्ज  महामारी एक्ट के तहत यूपी में पहला मामला दर्ज किया गया है। डीएम आगरा के निर्देश पर एसएसपी बब्लू कुमार ने डाॅक्टरों की तहरीर पर शहर के सदर थाने में मरीज के परिवार वालों के खिलाफ महामारी एक्ट 270 के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है।


कैंट रेलवे कालोनी में रहने वाली कोरोना वायरस संक्रमित महिला हाल ही में अपने पति के साथ इटली से हनीमून मनाकर लौटी है।