ग्रामीणों ने बताया प्रेम प्रसंग का मामला पुलिस जांच में जुटी
बुलन्दशहर : डिबाई कोतवाली क्षेत्र के गांव हुसैनपुर खेड़िया बक्श मार्ग के समीप बाग में आम के पेड़ पर लटके लड़का लड़की के शव को देखकर राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ले दोनों शवो को पेड़ से उतारा और आस-पास के गांव में सूचना दी मिली जानकारी के अनुसार दोनों लड़का लड़की के शव गांव इछावरी के बताए जा रहे हैं कोतवाली प्रभारी अखिलेश कुमार गौड़, ने बताया है कि शीतल पुत्री संतोष कुमार और 20 वर्षीय प्रदीप पुत्र सतपाल के प्रेम सम्बन्ध थे लड़का लड़की दोनों के शव एक ही आम के पेड़ की डाली पर दुपट्टे से लटके मिले सूचना के आधार पर पहुँची पुलिस ने दोनों के शव को उतार कर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे समाचार लिखे जाने तक कोई भी तहरीर कोतवाली डिबाई में नहीं दी गई कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद घटना की जानकारी मिलने पर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी ।