बुलन्दशहर : जहां एक और पिछले दिनों हुई भारी बारिश एवं ओलावृष्टि से किसान आर्थिक तंगी को लेकर विचलित हैं वहीं दूसरी ओर सरकारी बैंकों एवं बीमा कम्पनियों द्वारा अपने मनमानी पूर्ण रवैये से किसान परेशान हैं ताजा मामला डिबाई तहसील क्षेत्र के ग्राम सतवरा में देखने को मिला जहां किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने पर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की किसानों के खाते में से प्रतिवर्ष स्वत ही काटी जाने वाली किस्त को इस वर्ष सतवरा सहित क्षेत्र के लगभग 50% किसानों की नहीं काटी गई तथा किसानों के किसान क्रेडिट कार्ड से संबंधित कई दस्तावेज क्षेत्र के एक स्थान पर फटे हुए पाए गए जिसको लेकर ग्राम सतवरा एवं आसपास के गांव के लोगों ने दो दिन से बैंक के बाहर धरना दिया हुआ है ग्राम वासियों का आरोप है कि बैंक प्रबंधक, बीमा कम्पनी एवं कुछ दलालों का इस पूरे प्रकरण में हाथ है तथा सम्बन्धित अधिकारियों से भी ग्राम वासियों को अभी तक कोई संतुष्टि पूर्ण आश्वासन नहीं मिला है इस सम्बन्ध में बैंक मैनेजर सुखदेव सिंह ने बताया कि सभी लाभार्थियों किसानों की सूची तैयार की जा रही है तथा बीमा कंपनी से बात कर सभी किसानों की सूची बैंक नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दी जाएगी सतवरा ग्राम प्रधान प्रमोद कुमार उर्फ मन्नी ने बताया कि पहले से ही मौसम की मार से परेशान बेहाल किसानों का बैंकों एवं बीमा कम्पनी द्वारा उत्पीड़न किया जा रहा है जिसकी शिकायत जिला स्तरीय अधिकारियों को की जा रही है पूर्व ग्राम प्रधान पंकज कुमार ने कहा कि सरकार अन्नदाता किसानों की दुविधा को दूर करते हुए उन्हें तत्काल राहत दी जानी चाहिए प्रदर्शन में ग्राम प्रधान प्रमोद कुमार, पूर्व प्रधान पंकज कुमार, नीरज चौहान, धर्मवीर सिंह, जगदीश कुमार, सोहन सिंह, ललित कुमार, गजेंद्र सिंह, किशनपाल सिंह, हरीश कुमार, महेंद्र सिंह ,सोनू शर्मा, दिनेश शर्मा, अर्जुन शर्मा, राजकुमार, जितेंद्र सिंह, कृष्ण कुमार, जयप्रकाश, तेजपाल, डम्बर सिंह, हरवीर सिंह, धनवीर सिंह एवं सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे ।
क्षेत्र में भारी बारिश ओलावृष्टि से चौपट हुई फसलों को लेकर किसानों ने बैंक के बाहर दिया धरना