लखनऊ । पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 18 घंटे काम करते थे... लेकिन पिछले दो दिन से योगी जी ने नींद नही ली... लगातार सड़कों पर, दफ्तरों में, अस्पतालों में दौड़ रहे हैं कि कहीं कोई कमी न रह जाए, मंत्री नदारद, सांसद-विधायक नदारद, विपक्ष नदारद और तो और दिल्ली व हरियाणा की सरकारें इतनी कमजोर हो गई कि उत्तर प्रदेश से वहाँ ठहरे मजदूरों को 10 दिन के लिए शरण देने से पीछे हट गई, कल रात भर मुख्यमंत्री ने 1,000 बसों का इंतजाम किया।
कोरोना से बराबर लड़ रहे हैं सीएम योगी